Ramgarh Upchunav Result 2023 Live Update || रामगढ़ उपचुनाव रिजल्ट 2023 लेटेस्टअपडेट ||

रामगढ़ उपचुनाव में पहले राउंड में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी 5838 वोटों से आगे

रामगढ़ उपचुनाव के पहले राउंड का नतीजा आ गया है पहले राउंड में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी UPA प्रत्याशी बजरंग महतो से आगे हैं। पहले राउंड में सुनीता चौधरी को 12,910 वोट मिला, वही बजरंग महतो को 7072 वोट ही मिले तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस है इन्हें 1296 वोट मिले हैं।

रामगढ़ उपचुनाव के नतीजे सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू है। तीन राउंड की गिनती भी खत्म हो गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग अपडेट नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।

दुसरे राउंड का नतीजा

रामगढ़ उपचुनाव के दुसरे राउंड का नतीजा आ गया है दुसरे राउंड में भी NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी UPA प्रत्याशी बजरंग महतो से आगे हैं। तीसरे राउंड में सुनीता चौधरी को 25,524 वोट मिला, वही बजरंग महतो को 13,735 वोट ही मिले तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस है इन्हें 2297 वोट मिले हैं।

तीसरे राउंड का नतीजा

रामगढ़ उपचुनाव के तीसरे राउंड का नतीजा आ गया है तीसरे राउंड में भी NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी UPA प्रत्याशी बजरंग महतो से आगे हैं। तीसरे राउंड में सुनीता चौधरी को 28,524 वोट मिला, वही बजरंग महतो को 17050 वोट ही मिले तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस है इन्हें 3656 वोट मिले हैं।

प्रत्याशियों के नाम तथा मतों की संख्या, Live Update

क्रं० सं०  प्रत्याशी का नाम मतों की संख्या
1 सुनीता चौधरी 25524
2 बजरंग महतो 13735
3 धनंजय कुमार पुटूस 2297
4 अजित कुमार 559
5 रामावतार महतो 298
6 संतोष कुमार महतो 178

11 राउंड में मतों की होगी गिनती

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतों की गिनती 11 जून में होगी मतगणना स्थल में तीन कक्षों मैं 20 टेबल पर काउंटिंग हो रही है 405 बूतों की मतगणना 11 राउंड में की जाएगी। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई काउंटिंग में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हुई। इसका रुझान आने लगा हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कौन होगा विजेता अपना राय अवश्य दें।

Important Links
Ramgarh upchunav 2023 Result
Click Here
WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!