JAC Board Exam 2023: 9वीं बोर्ड की परीक्षा में पूछे गए एक प्रश्न गलत, मिलेंगे पूरे अंक

JAC Board 9th Exam 2023

JAC बोर्ड नवमी का परीक्षा संपन्न हो गया झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के द्वारा 9वीं बोर्ड की परीक्षा जा रहा है और 12 अप्रैल को आयोजित हुई थी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार 9वीं बोर्ड परीक्षा सिर्फ अनिवार्य विषयों में ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई थी इसके आलोक में परिसर छात्र- छात्राओं द्वारा चयनित 5 अनिवार्य विषयों ( हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान) की परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2 दिनों में ली गई थी।

पहले दिन 11 अप्रैल को दूसरी पाली में हिंदी और अंग्रेजी दूसरे दिन 12 अप्रैल को पहली पाली में गणित, विज्ञान और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान का परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

हिंदी के प्रश्न में एक प्रश्न का शरीर विकल्प गलत

बता दें कि हिंदी की परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित हुई थी जिसमें प्रश्न संख्या 34 में पूछे गए सवाल के दिए गए चारों विकल्प मैं एक भी उत्तर सही नहीं था। प्रश्न संख्या 34 में पूछा गया था कि नाना साहेब की पुत्री का नाम था?, जिसके उत्तर के ऑप्शन में (1) रमा (2)श्याम (3)उमा (4)गीता” दिया हुआ था जिससे कुछ छात्र परीक्षा के बाद भी परेशान दिखे।

JAC 9th Exam 2023 Overview

Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi
Category JAC Board
Article JAC 9th Exam 2023
State Jharkhand
Class 9th
Model Paper  Released
Practical Exam Date 2nd week of April
Admit Card Date Released
Exam date from 11,12 April
Official Website https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
  
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

पूछे गए सवालों का मिलेगा पूरा अंक

छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए गलत प्रश्न का पूरे अंक देने की मांग की जा रही है नौवीं की परीक्षा देकर बाहर निकली एक छात्रा अनुश्री वर्मा ने बताया कि हिंदी के 34 नंबर प्रश्न के चारों विकल्प दिए गए थे। पर प्रश्न का सही उत्तर विकल्प में नहीं दिया गया था जिसके कारण उस प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे पाए।

कक्षा 9वीं में 4 विषयों में पास होना अनिवार्य

कक्षा नौवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच विषयों में से चार विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है 9वीं बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होना बाकी है आंतरिक मूल्यांकन का डेट अभी नहीं दी गई है।

आज आठवीं बोर्ड की परीक्षा

बता दिया कि आठवीं बोर्ड के सभी विषयों का परीक्षा आज एक ही दिन में ले लिया जाएगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!