Class 11 Political Science mcq Question Answer 2023

class 11 political science mcq,class 11 political science mcq question answer,class 11 political science mcq questions,class 11 political science mcq saq suggestion 2023,class 11 political science mcq suggestion 2023,class 11th political science mcq,class 11 political science question,class 11 political science paper,mcq class 11 political science,class 11 political science all chapter mcq in hindi,class 11 political science all chapter mcq,class 11 political science paper 2023,class 11 pol science important question,class 11 political science suggestion 2023 mcq saq.

कक्षा 11 राजनीति विज्ञान MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) 11वीं कक्षा के स्तर पर राजनीति विज्ञान विषय में छात्रों के ज्ञान और समझ का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रश्नों का एक सेट है। ये MCQ भारतीय संविधान, राजनीतिक सिद्धांत, अंतर्राष्ट्रीय संबंध और तुलनात्मक राजनीति जैसे विभिन्न विषयों को कवर करते हैं।

इसके अलावा, एमसीक्यू का अभ्यास करने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और उनके महत्वपूर्ण सोच कौशल में सुधार करने में भी मदद मिल सकती है। छात्रों के लिए यह आवश्यक है कि वे प्रत्येक प्रश्न के पीछे की अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझें और न केवल उत्तरों को रट लें। ऐसा करने से, वे वास्तविक दुनिया की स्थितियों में प्राप्त ज्ञान को लागू करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होंगे।

सही विकल्प का चयन करें-

1. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ ?

(1) 10 जून 1946,
(2) 19 नवम्बर, 1947,
(3) 9 दिसम्बर, 1946,
(4) 30 जून, 1949.

उत्तर- (3)

2. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

(1) जवाहर लाल नेहरू,
(2) डॉ० भीम राव अम्बेडकर,
(3) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा,
(4) सी० राजगोपालाचारी ।

उत्तर- (3)

3. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार-

(1) मूल संविधान का हिस्सा था ।
(2) चौथे संशोधन द्वारा जोड़े गये थे 1
( 3 ) सांसद द्वारा वर्ष 1952 में जोड़े गए थे ।
(4) 42वें संशोधन द्वारा जोड़े गए थे।

उत्तर- (1)

4. वर्त्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है ?

(1) 6,
(2) 7,
(3) 8,
(4) 9.

उत्तर- (1)

5. एकल संक्रमणीय मत प्रणाली को किसने परिष्कृत किया ?

(1) जी० डी० एच० कोल,
(2) लॉर्ड जेम्स ब्राइस,
(3) ए० वी० डायसी,
(4) थामस हेयर ।

उत्तर- (4)

6. छोटे-मोटे दलों के लिए कौन-सी प्रतिनिधित्व प्रणाली उपयुक्त होती है ?

(1) प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली,
(2) व्यावसायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली,
(3) आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली,
(4) अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व प्रणाली ।

उत्तर-(3)

7. किन संवैधानिक संशोधन द्वारा भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?

(1) 61वें,
(2) 42वें,
(3) 62वें,
(4) 93वें ।

उत्तर- (1)

8. निम्नांकित में से किनको किसी मृत्युदण्ड पाए अपराधी को क्षमादान करने की शक्ति प्राप्त है ?

(1) राष्ट्रपति को,
(2) राज्यपाल को,
(3) राष्ट्रपति व राज्यपाल दोनों को,
(4) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को ।

उत्तर-(1)

Also Read:

9. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है ?

(1) 6 वर्ष,
(2) 4 वर्ष,
(3) 5 वर्ष,
(4) 3 वर्ष।

उत्तर- (3)

10. राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है ?

(1) प्रधानमंत्री.
(3 ) विधान सभा,
(2) राष्ट्रपति,
(4) मुख्यमंत्री |

उत्तर- (2)



11. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

(1) 21, वर्ष,
(3) 30 वर्ष,
(2) 25 वर्ष,
(4) 35 वर्ष ।

उत्तर-(2)

12. राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(1) राष्ट्रपति,
(2) उपराष्ट्रपति,
(3) सर्वोच्च न्यायालय,
(4) इनमें कोई नहीं ।

उत्तर- (4)

13. भारत में लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) –

(1) मनोनीत किया जाता है ।
(2) चयनित किया जाता है ।
(3) निर्वाचित किया जाता है ।
(4) नियुक्त किया जाता है।

उत्तर- (2)

14. विधान सभा की गणपूर्ति (कोरम) कुल संख्या का कितना हिस्सा है ?

(1) 1/4
(2) 1/5
(3) 1/8
(4) 1/10

उत्तर – (4)

15. किसी राज्य विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है ?

(1) 30,
(2) 40,
(3) 60,
(4) 75.

उत्तर-(3)

16. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत है ?

(1) मुख्य न्यायाधीश,
( 2 ) महा न्यायवादी,
( 3 ) महाधिवक्ता,
(4) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की खण्डपीठ ।

उत्तर- (3)



17. झारखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(1) दुमका,
(2) राँची,
(3) हजारीबाग.
(4) जमशेदपुर ।

उत्तर- (2)

18. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग कौन करता है ?

(1) केवल सर्वोच्च न्यायालय,
(2) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालयं,
(3) सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय,
(4) भारत के राष्ट्रपति ।

उत्तर-(3)

19. किसने कहा है “भारतीय संविधान अर्द्ध संघात्मक है ?

(1) डी० डी० वसु,
(2) एम० भी० पायली,
(3) आइवर जेनिग्स,
(4) के० सी० व्हीयर ।

उत्तर- (4)

20. समवर्ती सूची में कुल कितने विषय रखे
गए हैं ?

(1) 97,
(2) 47,
(3) 66,
(4) 100.

उत्तर- (2)

21. स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या यह की जा सकती है कि वह एक उदाहरण है-

(1) संघवाद की,
(2) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की,
(3) प्रशासकीय प्रयोजन की,
(4) प्रत्यय लोकतंत्र की ।

उत्तर- (2)

22. ग्राम पंचायत की आय का स्रोत है-

(1) भूमि व स्थानीय कर,
(2) मेला एवं बाजार कर,
(3) मृत्युकर,
(4)मकान एवं पंशुकर ।

उत्तर- (2)

23. भारतीय संविधान भारत को वर्णित करता है-

(1) एक अर्द्धसंघ,
(2) एक संघ,
(3) एक सहकारी संघ,
(4) राज्यों का संघ ।

उत्तर- (4)

24. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया कैसी है ?

(1) सरल,
(2) कठोर,
(3) बहुत कठोर,
(4) सरल एवं कठोर ।

उत्तर- (4)

25. किनका कथन है कि “यदि समय के साथ संविधान नहीं बदला तो क्रांति हो जायगी” ?

(1) ए० वी० डायसी.
(2) लॉर्ड टी० वी० मैकाले,
(3) डब्ल्यू वी० मुनरो,
(4) एन० ए० पालकीवाला ।

उत्तर- (2)



26. हॉब्स को किस रूप में जाना जाता है ?

(1) राजनेता,
(2) राजनीतिक दार्शनिक,
(3) संगीतज्ञ,
(4) खिलाड़ी ।

उत्तर- (2)

27. हिंद स्वराज पुस्तक किसने लिखी ?

(1) डॉ० अम्बेदकर,
(2) महात्मा गाँधी,
(3) जवाहर लाल नेहरू,
(4) जय प्रकाश नारायण ।

उत्तर- (2)

28. इनमें से कौन राजनेता नहीं है ?

(1) जे० जे० रूसो,
(2) कार्ल मार्क्स,
(3) महात्मा गाँधी,
(4) इनमें सभी ।

उत्तर- (4)

29. स्वतंत्रता के सकारात्मक दृष्टिकोण के पक्षधर इनमें से कौन नहीं है ?

(1) टी० एच० ग्रीन,
(2) जॉन लॉक,
(3) एच० जे० लास्की,
(4) एफ० ए० हायक ।

उत्तर- (4)

30. इनमें से किनका कथन है कि ‘मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किन्तु वह हर जगह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है’ ?

(1) जे० एस० मिल,
(2) टी० एच० ग्रीन,
(3) एच० जे० लास्की,
(4) जे० जे० रूसो ।

उत्तर- (4)

31. नारीवाद के अनुसार स्त्रीपुरुष असमानता का कारक है-

(1) मातृसत्ता,
(2) पितृसत्ता,
(3) नैसर्गिक,
(4) आवश्यक |

उत्तर- (2)

32. 20वीं शताब्दी के किस एक महानतम व्यक्ति की आत्मकथा का शीर्षक “लॉग वाक टू फ्रीडम” है ?

(1) नेल्सन मंडेला.
(2) आंग-सान-यू,
(3) महात्मा गाँधी,
(4) मार्टिन लूथर किंग ।

उत्तर- (1)

33. सामाजिक न्याय का तात्पर्य है-

(1) सभी को समान राजनीतिक अधिकार,
(2) सभी को समान आर्थिक अधिकार,
(3) सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,
(4) सभी प्रकार के भेदभाव तथा जाति रंग धर्म लिंग इत्यादि पर आधारित विशेषाधिकार की समाप्ति ।

उत्तर- (4)

34. ‘ए थ्योरी ऑफ जस्टिस’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(1) जॉन रॉल्स,
(2) आर० एच० टॉनी,
(3) जे० एस० मिल,
(4) एल०टी० हाबहाउस |

उत्तर- (1)



35. जस्टिस शब्द लैटिन भाषा के ‘Jus’ शब्द से बना है जिनका अर्थ है-

(1) फैसला,
(2) न्याय,
(3) बांधना या बंधन,
(4) निर्णय |

उत्तर-(3)

36. ‘अधिकारहीन’ व्यक्ति की स्थिति होती है-

(1) मालिक,
(3) मनचला,
(2) गुलाम,
(4) पागल ।

उत्तर- (2)

37. इनमें कौन प्राकृतिक अधिकारों’ के सिद्धांत का समर्थक है ?

(1) जेरेमी वेन्थम,
(2) जॉन लॉक,
(3) एच० जे० लास्की,
(4) एडमण्ड वार्कर ।

उत्तर- (2)

38. “भगवान ने सभी को जन्म से स्वतंत्र व समान बनाया है”

(1) कानूनी सिद्धांत,
(2) मार्क्सवादी सिद्धांत,
(3) आदर्शवादी सिद्धांत,
(4) प्राकृतिक सिद्धांत ।

उत्तर- ( 4 )

39. किनका कथन है कि “सम्पति का अधिकार प्राकृतिक अधिकार है” ?

(1) थॉमस हॉब्स,
(2) कार्ल मार्क्स-
(3) ई० वार्कर,
(4) जॉन ऑस्टिन |

उत्तर-(1)

40. भारत में कौन-सी नागरिकता है ?

भारत में कौन-सी नागरिकता है ?
(1) एकहरी,
(2) दोहरी,
(3) बहु- नागरिकता,
(4) लोप नागरिकता ।

उत्तर- (2)

 

Important Link

JAC 11th Chemistry Most Important Question Download PDF
JAC 11th Political Science MCQ Question Answer 2023 Download PDF
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।

Important Links
Syllabus
Click Here
Time – Table
Click Here
OMR – Sheet Click Here
Result Click Here
All Class Model Paper Click Here

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!