JAC Board 8th 9th 11th Exam Result 2023: 8वीं 9वीं एवं 11वीं का मूल्यांकन शुरू, इस दिन आएगा Result

jac board class 11th result kab aaega,jac board exam 2023,jac board model paper 2023,jac board exam 2023 news today,jac board result 2022,jac board exam pattern 2023,jac board class 9th result kab aaega,jac board class 11th result 2023,class 9 result 2023 jac board,jac board exam 2023 news today,jac board class 10 result 2023,jac board syllabus 2023,jac board exam date 2023,jac board exam result 2023,jac board result,jharkhand board result 2023.

JAC Board Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा का 11,12 अप्रैल को 9वीं बोर्ड, 13 अप्रैल को 8वीं और 17 से 19 अप्रैल तक 11वीं की परीक्षा होगी तीनों क्लास की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

9वी व 11वी में ऑब्जेक्टिव परीक्षा:

9वीं और 11वीं कक्षा के हर विषय में 40 40 अंक के ऑब्जेक्टिव आधारित परीक्षा होगी, जबकि 10-10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे वही, आठवीं मैं प्रत्येक विषय के 50-50 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी और 100 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे। आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगी।

कक्षा-8वीं, 9वीं व 11वीं का आन्तरिक मूल्यांकन

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची कक्षा-8वीं, 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा, 2023 के आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों के संधारण तथा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2023 के मूल्यांकन के संबंध में आवश्यक सूचना जारी की गई है। कक्षा कक्षा-8वीं, 9वीं व 11वीं परीक्षा, 2023 के लिए आन्तरिक मूल्यांकन (Internal | assessment) के अंकों का संधारण निम्नवत् कार्यक्रम के अनुसार परिषद् के वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

कक्षा  आन्तरिक मूल्यांकन तिथि 
8 25.04.2023 से 13.05.2023 तक
9 21.04.2023 से 12.05.2023 तक
11 22.04.2023 से 13.05.2023 तक

मूल्यांकन तिथि:

मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 23.04.2023 से प्रारम्भ होना सुनिश्चित किया गया है। इस हेतु मूल्यांकन से संबंधित परीक्षकों के नियुक्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से वितरण किया जायेगा। संबंधित विद्यालय / +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय / महाविद्यालय से संबंधित परीक्षकों के नियुक्ति पत्र दिनांक 21.04.2023 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्वयं या अधिकृत व्यक्ति द्वारा प्राप्त कर संबंधित परीक्षक को हस्तगत करायेंगे एवं सभी सह परीक्षक / प्रधान परीक्षक आवंटित मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान देते हुए मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे।

Jharkhand Board Exam Result Update 2023

Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi
Category JAC Board
Article JAC Board 8th 9th 11th Exam Result 2023
State Jharkhand
Class 8th,9th,11th
Model Paper  Released
Practical Exam Date 21 April to 13 May
Result Date July 1st Week
Exam date from 17 to 19 April
Official Website https://jac.jharkhand.gov.in/jac/
  
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

जैक बोर्ड कक्षा 8वीं 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट कब आएगा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। मैट्रिक इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद कक्षा 8वीं 9वीं एवं 11वीं का रिजल्ट जुलाई के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

इस स्थिति में विद्यार्थी 12वीं में नहीं जा सकेंगे

11वीं की ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षा में पांच मुख्य विषयों की परीक्षा में से 4 विषयों में पास करना अनिवार्य होगा जो छात्र व छात्रा 2 या इससे अधिक विषय विषयों में फेल होंगे, वे 12वीं कक्षा में नहीं जा सकेंगे हर विषय मैं 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक विषय से 10 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन प्लस टू विद्यालय, महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

Important Links
Class 8th Result 2023
Click Here
Class 9th Result 2023
Click Here
Class 11th Result 2023
Click Here
Offical Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!