Jharkhand Board 10th Topper List 2023: लड़कियों ने मारी बाजी, श्रेया बनी स्टेट टॉपर, यहाँ देखें पूरी लिस्ट..

Jharkhand Board 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. मैट्रिक में जमशेदपुर की रहने वाली श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है.

JAC Board 10th Result 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जैक बोर्ड ने रिजल्ट का लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in को एक्टिवेट कर दिया है. मैट्रिक में जमशेदपुर की रहने वाली श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर टॉपर बनी है. बता दें कि श्रेया सोनगिरी जमशेदपुर के आदिवासी स्कूल की छात्रा है.

Also Read:-

 

हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़ें !
हमारे Telegram Channel के साथ जुड़ें!

 

JAC Board 10th Topper List 2023
Rank  Toppers Marks
1 श्रेया सोनगिरी 490
2 सौरभ कुमार पॉल 489
3 दीक्षा भारती, दीप मित्रा 488
4 मनीष सिंह, शुभम कुमार 487
5 कृतिका कुमारी, कुणाल पॉस, प्रभाकर गोंजू, बंटी कुमार 486
6 शुभम कुमार रवानी, सोनल कुमारी, मिसा गुप्ता, सोनाली कुमारी 485
7 विशाल कुमार महतो, राज कुमार देय, नेहा कुमारी, नीरजा कुमारी, मेघा कुमारी, आलोक विश्वकर्मा, वर्षा कुमारी 484
8 खुशी शाह, शशांक राज, सादिया आफरीन, जिया श्रीवास्तव, छवि कुमारी, रवि कुमार महतो, कनक कुमारी, संध्या उरांव, जीत मंडल, शुभम कुमार, आनंद कुमार दास, काजल कुमारी, प्रिंस कुमार साहु 483
9 राहुल कच्छप, विशाल हांसदा, दिव्या कुमारी, संध्या गोरांय, नंदनी बास्की, आकाश प्रमाणिक, साहिल गोप, अनुप्रिया कुमारी, मानवी कुमारी, श्रेया साव 482
10 बरखा आनंद, ऋषभ कुमार, सोनल केसरी, नरगिस परवीन, श्रुति कुमारी, कृष्णा कुमार, गौरव कुमार, खुशबू कुमारी, हिमांशु शेखर कुमार, गुड़िया रानी, – काजल रानी, सोरभ कुमार महतो, रश्मिता पति, पीयूष कुमार, आशीष कुमार महतो, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, देवेंद्र मंडल, करन कुमार दास 481

 

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!