Indian Railway Latest News: दो मालगाड़ियों के बिच जोरदार टक्कर, कई ट्रेनें रद्द

West Bengal Train Accident: आद्रा रेल मंडल के ओंदाग्राम के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गयी। इस घटना में मालगाड़ी के 12 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये और उनके पूर्जे टूट कर बिखर गये। घटना के बाद एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए।

बंगाल में 2 मालगाड़ियों के आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है। आद्रा-बांकुड़ा रेलखंड पर रविवार सुबह तकरीबन 4 बजे दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई।

यह हादसा ओंडाग्राम स्टेशन के पास हुआ। हादसे में इंजन और 11 वैगन क्षतिग्रस्त हो गए। लोको पायलट और गार्ड को चोटें आई। हादसे के बाद 9 ट्रेनों को रद्द किया गया। रांची की भी आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि सिग्नल की अनदेखी की वजह से यह हादसा हुआ है।

train accident news

लोको पायलट और गार्ड से हुई पूछताछ

हादसे के बाद रेलवे ने 2 लोको पायल और एक गार्ड तथा स्टेशन मास्टर से पूछताछ की है। अन्य से जल्द पूछताछ होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने शाम को बांकुड़ा पहुंच घटना का जायजा लिया। उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिया।

आधा दर्जन ट्रेनें हुई प्रभावित

गौरतलब है कि मालगाड़ी हादसे की वजह से बिष्णुपुर-धनबाद पैसेंजर, रांची बरकाकाना, आद्रा-आसनसोल पैसेंजर, खड़गपुर आसनसोल पैसेंजर, संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस, खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, रांची-बोकारो पैसेंजर और हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है। इसके अलावा नंदनकानन, कवि गुरु एक्सप्रेस एवं रांची-हावड़ा एक्सप्रेस को आद्रा के बजाय टाटानगर वाया हिजली-खड़गपुर होकर चलाया गया जबकि खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस गोदपियाशाल स्टेशन तक चली।

CUET UG cutoff Marks 2023,Score card Download link,यहां चेक करें

ट्रेनें रद्द रहेगी

  • ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची -बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 18086 रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी।

ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – टाटानगर – खड़गपुर होकर चलेगी।

ट्रेनों का आंशिक समापन

ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 का आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन पर होगा।

तेज आवाज सुनकर घर से निकले स्थानीय

स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। एक स्थानीय निवासी का कहना है, आज सुबह मुझे अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी। घर पास ही है। मैं दौड़कर गया और देखा कि एक आदमी मालवाहक गाड़ी पर लेटा हुआ है। ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति अंदर बैठे थे। उन्हें केबिन से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना से फिर रेलवे को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है। कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। खबर पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!