JAC Board 10th 12th Exam 2024 Latest Update: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से शुरू हो रही है परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगी परेशानी!

Jharkhand Board Exam Update 2024: जितने भी छात्र-छात्र हैं इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले हैं उन सभी छात्र छात्रों के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है आप सभी को बता दे कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी यानी कि मंगलवार से शुरू होने वाली है। परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान JAC 10th 12th Exam 2024 से जुड़ी अपडेट प्राप्त करते रहने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े रहें और वेबसाइट पर नियमित रूप से विकसित करते रहें।

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 

Join Now


हमारे Telegram Group में जुड़ें

Join Now

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से होगी शुरू

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा का आयोजन छह फरवरी से 26 फरवरी तक होगा। इसमें 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में सबसे ज्यादा गिरिडीह में 37,105 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इसके लिए 92 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। वहीं, रांची के 100 परीक्षा केंद्रों में 35,278 छात्र-छात्रा और पलामू के 71 सेंटर पर 33,153 छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में रांची के 57 परीक्षा केंद्रों में 41,603 परीक्षार्थी, पलामू के 37 केंद्रों में 29,756, गिरिडीह के 65 केंद्रों में 26,412, धनबाद के 92 केंद्रों में 26, 102 और हजारीबाग के 56 केंद्रों में 25,688 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

JAC 10th 12th Exam 2024 Overview:

Here is an overview of the key details related to the JAC 10th Admit Card 2024:

Name of OrganisationJharkhand Academic Council (JAC)
CategoryAdmit Card
ArticleJAC 10th Exam Update 2024
Class10th 12th
Question TypeObjective/Subjective
Session 2023-24
Exam Date6 to 26 February 2024
Admit Card25 January 2024
Official WebsiteJharkhand Academic Council
TelegramJoin Us

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी पर होगी

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं। पूरी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। जिला- प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता निर्धारित किया गया है। यह उड़नदस्ता परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान

संख्यानियम
1प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
2सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे JAC द्वारा जारी मूल एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में उपस्थित हों।
3किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
4सभी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना है।
5परीक्षा प्रारंभ होने के समय से आधा घंटा बाद आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा में नहीं शामिल किया जाएगा।
6प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में निर्धारित एक सीट होगी, जिस पर उसका अनुक्रमांक लिखा होगा। परीक्षार्थियों को अपनी सीट पर ही बैठना होगा।
7परीक्षार्थियों को अपने लेखन सामग्री जैसे कि ब्लू बॉल पेन या ब्लू ब्लैक पेन, स्याही, पेंसिल आदि को साथ लाना होगा। किसी अन्य प्रकार की स्याही से लिखने की अनुमति नहीं है।
8परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास किसी भी तरह का कागजात, नोट बुक, किताबें, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाए जाने पर परीक्षार्थी को JAC द्वारा अयोग्य घोषित किया जाएगा।
9प्रश्न पत्र हल करने से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर निर्देश अनुसार निर्धारित स्थान पर अपना अनुक्रमांक आदि लिखना होगा।
10किसी भी परीक्षार्थी को सहायक अधीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने से पहले ना तो सीट छोड़ सकते हैं और ना ही परीक्षा भवन से उठकर बाहर जा सकते हैं।
11परीक्षा के एक घंटा समय बीत जाने पर ही कोई परीक्षार्थी अधीक्षक की अनुमति से परीक्षा कक्ष से बाहर शौचादि के लिए जा सकेंगे।
12यदि किसी परीक्षार्थी को किसी कारणवश परीक्षा अधीक्षक से कुछ कहना या कुछ पूछना हो, तो वे अपनी निर्धारित सीट पर खड़े होकर पूछ सकते हैं।
13परीक्षा ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगी। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर एवं सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर, सादी उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे।
14परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी द्वारा एक दूसरे से मदद लेने या देने अथवा एक दूसरे से बातचीत करना सर्वथा वर्जित है।
15परीक्षा समाप्त होने पर प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका सहायक अधीक्षक को सौंप देनी है।
16परीक्षार्थी के माता-पिता / अभिभावकों को परीक्षा परिसर स्थल में अनुमति नहीं होगी।

मैट्रिक में 4,21,678 और इंटरमीडिएट परीक्षा के हैं 3,44,822 परीक्षार्थी
मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए 740 परीक्षा केंद्र
रांची के 100 परीक्षा केंद्रों पर 35,278 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे

JAC Board 10th Model paper 2024
JAC Board 12th Model paper 2024
Admit Card
Time-Table
Question Bank
Official Website
Telegram Channel
WhatsApp Group
परीक्षा केंद्र में कब तक पहुंचना चाहिए?

30 मिनट पहले।

परीक्षा में क्या लाना जरुरी है?

JAC द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र।

परीक्षा में क्या अनिवार्य है?

प्रवेश पत्र का होना।

किसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा?

आधा घंटा बाद आने वाले।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!