JAC 9th Hindi A Model Paper with Solution 2024 [Download PDF]

झारखंड बोर्ड ने 9वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किया है। इस लेख में आपको Hindi A के मॉडल प्रश्न पेपर के उत्तर मिलेंगे। अगर आपको सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पेपर के उत्तर चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.vidyastudy.com से जुड़े रहें। मॉडल प्रश्न पेपर की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर सबसे पहले मिलेगी। अगर आपने अभी तक मॉडल प्रश्न पेपर डाउनलोड नहीं किया है, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में हम 9वीं कक्षा के मॉडल प्रश्न पेपर के विषय – Hindi A के उत्तर (Solution/Answer) को देखेंगे। आपको यह भी पता चलेगा कि मॉडल प्रश्न पेपर कैसे प्रस्तुत किए जाते हैं और आपके परीक्षा में प्रश्न कैसे होंगे, जिसमें विषयवार प्रश्न (ऑब्जेक्टिव प्रश्न) नीचे दिए गए हैं।

झारखंड बोर्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए WhatsApp Group और Telegram Group के साथ जुड़ें रहें।

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें 

Join Now


हमारे Telegram Group में जुड़ें

Join Now

JAC 9th Model Paper with Solution 2024: Overview

Name of OrganisationJharkhand Academic Council, Ranchi
CategoryModel Paper
ArticleJAC 9th Hindi A Model Paper Solution 2024
Class9th
Question TypeObjective
Exam NameJAC 9th Board
Exam Date01 March, 2024
SubjectHindi A
Model Set1
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

सामान्य निर्देश:-

  • इस प्रश्न पत्र में कुल 40 बहुविकल्पीय प्रश्न है!
  • प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं।
  • सही विकल्प को चुनकर ओएमआर उत्तर पत्रक में सही गोले को काला करना है!
  • प्रत्येक प्रश्न अनिवार्य है! प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है!

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1-5 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :

बड़े-बड़े कल कारखाने बेशुमार धुआँ उगलते हैं उनके कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है। क्या आपने सड़कों और रेल के पटरियों के दोनों ओर के पेड-पौधों को देखा है? वे कितने कमजोर और रोगग्रस्त दीखते हैं। धूल-धुसरित मटमैले काले से कारखाने से कचड़े निकल रहे हैं। जो प्रायः जलाशयों में प्रवाहित कर दिए जाते हैं कहीं कहीं खुली हवा में भी कचड़े डाले जाते हैं। इन कचड़ों में बहुत तरह के जहरीले रसायन होते हैं। जो हवा, पानी और भूमि को दूषित करते हैं। हमारे पूर्वज वायुमंडल की शुद्धता को बनाये रखने के लिए हवन करते थे और पेड़ों को काटने की अपेक्षा लगाने पर जोर देते थे।

वेदों में सूर्य, पवन, वरुण आदि की स्तुति के लिए सुंदर मंत्र हैं और प्रकृति की सुंदरता का मनोरम वर्णन है। किन्तु आधुनिक मानव ने प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ा दी है कि लगता है कि एक दिन सुन्दर सलोनी धरती जिसके बारे में वैज्ञानिक मानते हैं कि असंख्य तारामंडल में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है, वह भी बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण आगामी कुछ ही वर्षों में जीवन-रहित हो सकती है।

1. बड़े-बड़े कल कारखाने क्या उगलते हैं?

(1) रूआँ

(2) कुआँ

(3) धुआँ

(4) चुआँ

2. कारखानों से लगातार क्या निकल रहे हैं?

(1) कचड़े

(2) मिट्टी

(3) पत्थर

(4) पानी

3. कारखानों से निकलने वाले खराब पदार्थ में कैसे रसायन होते हैं?

(1) रूपहले

(2) सुनहले

(3) खूबसूरत

(4) जहरीले

4. हमारे पूर्वज वायुमंडल की शुद्धता के लिए क्या करते थे?

(1) पवन

(2) श्रवण

(3) हवन

(4) भ्रमण

5. आधुनिक मानव ने किसी मात्रा अधिक बढ़ा दी है?

(1) प्रदूषण की

(2) खरदुषण की

(3) प्ररादूषण की

(4) परिदूषण की

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्न संख्या 6-10 तक के लिए सही विकल्प को चुनें :

क्षणभर रुक कर विश्राम करो
क्यों नदी निरंतर बहती हो ?
जब-जब मैंने देखा पाया
तुम दौड़-धूप में बहती हो ।

लहरों पर लहर उठाती हो
तट-बंधों से टकराती हो ।
संधर्ष स्त्रोत है जीवन का
तुम हँस-हँसकर बतलाती हो।

भूधराकार चट्टानों को
लड़-लड़ कर तोड़ दिया तुमने ?
पर्वत समरस मैदान बनें
रुख अपना मोड़ दिया तुमने ।

ताकत को ताकत से काटा
कमजोरों को पुचकार दिया ।
ऊँचे शिखरों पर वार किया।
फसलों को चुमा, प्यार दिया ।

हे कांति-शांति की पयस्विनी
तुमको मैं केवल नदी कहूँ
या स्वतंत्रता-संघर्ष कहूँ
या फसलों की जिंदगी कहूँ।

6. क्षणभर रुककर किसे विश्राम करने को कहा जा रहा है?

(1) नदी को

(2) लकीर को

(3) तटबंध को

(4) पर्वतों को

7. नदी ने किसे पुचकारा?

(1) पर्वतों को

(2) तटबंधों को

(3) फसलों को

(4) कमजोरों को

8. नदी का जीवन कैसा है?

(1) सरल

(2) मस्तीभरा

(3) संघर्षभरा

(4) साधारण

9. स्त्रोत का अर्थ है?

(1) मांध्यम

(2) मध्यम

(3) मध्दिम

(4) मनोरम

10. जीवन का स्रोत क्या है?

(1) नदी

(2) संघर्ष

(3) नदी का संघर्ष

(4) निरंतर चलना

खण्ड ‘ब’ – पत्र लेखन

(प्रश्न सं० 11 से 15 तक)

नीचे दिए गए पत्र लेखन के रिक्त स्थानों को सही विकल्प द्वारा भरें :

सेवा में,

…..11…..

अ. ब. स.

..…12….. छात्रावास में स्थान हेतु ।

महोदय,

सविनय ………..13………. यह है कि मैं आपके विद्यालय की ……..14…….. कक्षा का छात्र/छात्रा हूँ मेरा घर यहाँ से काफी दूर है। प्रतिदिन आना-जाना ……….15……. नहीं हो पाता है इसलिए मैं छात्रावास में रहना चाहता / चाहती हूँ ।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मुझे छात्रावास में रहने की अनुमति देने की कृपा की जाय।

आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र/छात्रा

अ. ब. स

वर्ग नवम्

क्रमांक 10

11.

(1) प्रधानाध्यापक

(2) प्राचार्य

(3) शिक्षक

(4) अध्यापक

12.

(1) प्रेषक

(2) विषय

(3) प्रसंग

(4) संदर्भ

13.

(1) प्रार्थना

(2) महाशय

(3) महोदय

(4) निवेदक

14.

(1) सातवीं

(2) आठवीं

(3) नवीं

(4) दसवीं

15.

(1) असंभव

(2) संभव

(3) सहज

(4) सरल

खण्ड ‘स’ – व्यावहारिक व्याकरण

(प्रश्न सं. 16 से 25 तक)

16. ‘अभिमान’ शब्द में मूल शब्द मान है इसमें कौन सा उपसर्ग लगा है?

(1) मान

(2) भिमान

(3) अभि

17. गायक का सही स्त्रीलिंग रूप होगा:-

(1) गायिकी

(2) गायिका

(3) गायीकी

(4) गायकी

18. एक का बहुवचन होगा।

(1) अनेक

(2) अनेको

(3) अनेका

(4) एको

19. निम्नलिखित में से संख्यावाचक विशेषण कौन है?

(1) सफेद कमीज

(2) लाल गुलाब

(3) चार अमरूद

(4) मीठे रसगुल्ले

20. सीमा अच्छी है।

(1) कवयित्री

(2) कवि

(3) कवयीत्री

(4) कवत्री

21. घी के …जलाना मुहावरे में सही शब्द रिक्त स्थान से भरे ।

(1) बाती

(2) कटोरा

(3) दिए

(4) दीये ।

22. मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ (यह किस प्रकार का वाक्य हैं।)

(1) सरल

(2) मिश्र

(3) संयुक्त

(4) उपवाक्य

23. इसमें से किस वाक्य में कर्ता कारक ‘ने’ चिह्न का सही प्रयोग हुआ है:-

(1) माँ ने भोजन बना रही थी

(2) माँ ने भोजन बनाई थी

(3) माँ ने भोजन बनाया था

(4) माँ ने भोजन बना चुकी थी

24. नीचे लिखे शब्दों में पहाड़ का पर्यावाची शब्द कौन नहीं है ।

(1) पर्वत

(2) पठार

(3) भू घर

(4) शेल्य

25. कुल-कूल का सही अर्थ भेद क्या है।?

(1) पशु-पक्षी की अवाज

(2) वंश-किनारा

(3) आकार-प्रकार

(4) आग-पानी

खण्ड ‘द’ – पाठ्यपुस्तक

(प्रश्न सं. 26 से 40 तक)

26. झुरी अपने बैलों को कहाँ पर बाँधते थे ।

(1) चरनी पर

(2) धरनी पर

(3) बिरनी पर

(4) किरनी पर

27. पाठ ‘सावलें सपनों के याद’ में ‘बर्ड वाचर’ किसे कहा गया है ?

(1) सालिम अली को

(2) जाबिर अली को

(3) काबिर अली

(4) सालिक अली को

28. कवि रसखान किनकी भक्ति में लीन रहते थे ?

(1) राम

(2) कृष्ण

(3) शिव

(4) ब्रह्म

29. महादेवी वर्मा को उनके बाबा (दादा) क्या बनाना चाहते थे?

(1) विद्वान

(2) विदुषी

(3) लेखिका

(4) समाज सेविका

30. ‘रीढ़ की हड्डी’ किस प्रकार का पाठ है?

(1) एकांकी

(2) कहानी

(3) संस्मरण

(4) निबंध

31. ‘इस जल प्रलय में’ पाठ में लेखक का जन्म किस प्रकार के इलाके में हुआ था ?

(1) नदी के पास

(2) जंगल के पास

(3) बाढ़ पीडित क्षेत्र में

(4) परती क्षेत्र में

32. ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ में किस पात्र की विवेचना की गई है ?

(1) श्यामा चरण दुबे

(2) स्वयं अपनी

(3) प्रेमचंद की

(4) इनमें कोई नहीं

33. नाना साहब की पुत्री इसमें से कौन है ?

(1) नैना

(2) सुनैना

(3) रैना

(4) मैना

34. किसके काम पर जाने से मानसिक बौद्धिक शारीरिक विकास रुक जाता है ?

(1) नागरिकों का

(2) बच्चों का

(3) आम आदमियों का

(4) महिलाओं का

35. ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में किसका हृदय परिवर्तन होता है ?

(1) नौकर का

(2) चोर का

(3) मालिक का

(4) मजदूर का

36. पाठ ‘किस तरह आखिरकार मैं हिन्दी में आया’ यह किस प्रकार का पाठ है ?

(1) ललित निबंध

(2) कहानी

(3) संस्मरण

(4) रिपोतार्ज

37. माँ ने किस दिशा को मृत्यु का दिशा कहा था ।

(1) पुरब

(2) पश्चिम

(3) उत्तर

(4) दक्षिण

38. ‘मेघ आये बन ठन के …के’ – सही शब्द से खाली जगह को भरें ?

(1) साँवर

(2) सपर

(3) सज-धज

(4) नाच

39. ‘चन्द्रगहना से लौटती बेर’ कविता में चंद्रगहना क्या है ?

(1) आकाश

(2) आभूषण

(3) स्थान

(4) चन्द्रमा

40. ‘उपभोक्तावादी समाज’ आज किसकी ओर आकर्षित हो रहा है। .

(1) सिनेमा

(2) अध्ययन

(3) विज्ञापन

(4) बाजार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!