Class 12 History Important Objective Type Questions in Hindi.

प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें।

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष कुछ विषयों के Important Questions साझा करने वाले हैं, जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी। जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है।

आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है। किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

Most Important Question 2023 of History

हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है। जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है।

यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं। तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है।

1. हड़प्पा से सर्वप्रथम बड़ी संख्या में ईंटें प्राप्त हुई हैं ( A large number of bricks have been received from Harappa for the first time)-
(a) 1826 में (In 1826)
(b) 1831 में (In 1831)
(c) 1920 में (In 1920)
(d) 1921 में (In 1921)

Answer: (A) 1826 में (In 1826)

2. हड़प्पा सभ्यता का स्वरूप क्या है? (What is the nature of Harappan civilization ?)
(a) ग्रामीण सभ्यता (Rural Civilization)
(b) शहरी सभ्यता (Urban Civilization)
(c) भोजन संग्राहक सभ्यता (Food gathering civilization)
(d) कबीलाई (Tribal)

Answer: (B) शहरी सभ्यता (Urban Civilization)

3. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया ? (Which dynasty built the Kailash temple at Ellora?)
(a) चालुक (Chaluk)
(b) चोल (Chola )
(c) पल्लव (Pallava)
(d) राष्ट्रकूट (Rashtrakuta)

Answer: (D) राष्ट्रकूट (Rashtrakuta)

4. किस वंश के काल में जीवक वैद्य था ? (Jivak Doctor was in which clan’s time ? )
(a) मौर्य (Maurya)
(b) गुप्त (Gupta)
(c) हर्यक (Haryak)
(d) कुषाण (Kushan)

Answer: (C) हर्यक (Haryak)

5. कौन – सा चीनी यात्री गुप्तों के काल में भारत आया ? (Which Chinese traveler came India in Gupta’s time ? )
(a) ह्वेनसांग (Heunsang)
(b) फाह्यान (Faheyan)
(c) इल्सिंग (lilsing)
(d) वागहेनत्से (Vanghentsae)

Answer: (B) फाह्यान (Faheyan)

6. किस शिलालेख से अशोक द्वारा कलिंग विजय का पता चलता है ? (Through which inscription we can know about Ashoka’s Kaling victory ?)
(a) प्रथम (First )
(b) पाँचवें (Fifth )
(c) दसवें (Tenth)
(d) तेरहवें (Thirteen )

Answer: (D) तेरहवें (Thirteen )

7. कौरव और पाण्डव किस वंश से सम्बन्धित थे-(Kauravas and Pandavas were related to which dynasty-)
(a) पांचाल(Panchal)
(b) हर्यक(Haryak)
(c) लिच्छवि(Lichchavi)
(d) कुरु(Kuru)

Answer: (D) कुरु(kuru)

8. धर्मसूत्र और धर्मशास्त्र विवाह के कितने प्रकारों का विवरण देते हैं-(Dharmasutras and Dharmashastras give details of how many types of marriage-)
(a) चार(four)
(b) छह(six)
(c) आठ(eight)
(d) दस(ten)

Answer: (C) आठ(eight)

9. पितृवंशिकता में पिता का महत्वपूर्ण धार्मिक कर्तव्य माना गया था-(Father’s important religious duty was considered in patrilineage-)
(a) कन्या को शिक्षा दिलाना(To educate the girl child)
(b) कन्यादान(Kanyadaan)
(c) पुत्र की देखभाल(care of the son)
(d) पुत्र का विवाह(Son’s marriage)

Answer: (B) कन्यादान(Kanyadaan)



10. किस शासक के काल में चौथी बौद्ध समिति हुई थी ? (Fourth Baudh Smiti was held in which kings period ?)
(a) अशोक ( Ashok)
(b) कालाशोक (Kalashok)
(c) अजातशत्रु (Ajatshatru)
(d) कनिष्क (Kanishk)

Answer: (D) कनिष्क (Kanishk)

11. नाथमुनि का सम्बन्ध किस धर्म से है ? (Nathmuni was related to which religion ?)
(a) जैन धर्म (Jainism)
(b) बौद्ध धर्म (Buddhism)
(c) शैव धर्म (Shaevism)
(d) वैष्णव धर्म (Vaeshanavism)

Answer: (D) वैष्णव धर्म (Vaeshanavism)

12. स्तूप किससे सम्बन्धित है ? (Stupa is related to which ?)
(a) जैन (Jain)
(b) बौद्ध (Baudh)
(c) हिन्दू (Hindu )
(d) सिख (Sikh)

Answer: (B) बौद्ध (Baudh)

13. अलबरूनी भारत में किसके साथ आया था ? (With whom did Alberuni come to India ? )
(a) मो. बिन कासिम (Mohd. bin qasim)
(b) महमूद गजनी (Mahmud Ghazni)
(c) मो. गोरी (Mohd Ghori)
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक (Qutubuddin Aibak)

Answer: (B) महमूद गजनी (Mahmud Ghazni)

14. मेगास्थनीज भारत में किस शासक का राजदूत बनकर आया था ? (Megasthenes came to India as the ambassador of which ruler?)
(a) सिकन्दर (Alexander)
(b) डायमेसक (Dimasek)
(c) सेल्यूकस (Seleucus)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

Answer: (C) सेल्यूकस (Seleucus)

15. मेगास्थनीज के विवरण के किस शासक वंश की जानकारी प्राप्त होती है ? (Which ruling dynasty is known in the description of Megasthenes?)
(a) हर्यक (Haryak)
(b) नंद वंश ( Nanda dynasty)
(c) शुंग वंश (Shunga dynasty)
(d) मौर्य वंश (Maurya Dynasty)

Answer: (D) मौर्य वंश (Maurya Dynasty)

16. अजमेर में सूफी संत की दरगाह है (Dargah of Sufi saint in Ajmer is)—
(a) फरीदुद्दीन – गज-ए-शंकर (Fariduddin-Gaj-e-Shankar)
(b) निजामुद्दीन औलिया (Nizamuddin Auliya)
(c) शेख सलीम चिश्ती (Sheikh Salim Chishti)
(d) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti)
Answer: (D) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishti)
17. गयासुद्दीन तुगलक के किस सूफी संत के साथ खराब संबंध थे ? (Ghiyasuddin Tughlaq had a bad relationship with which Sufi saint?)
(a) बहाउद्दीन जकारिया (Bahauddin Zakaria)
(b) अब्दुल कादिर अल जिलानी (Abdul Qadir Al Jilani)
(c)निजामुद्दीन औलिया (Nizamuddin Auliya)
(d) शेख सलीम चिश्ती ( Sheikh Salim Chishti)

Answer: (C) निजामुद्दीन औलिया (Nizamuddin Auliya)



18. भक्ति आन्दोलन को दक्षिण भारत से उत्तर भारत में लाने का श्रेय किस संत को दिया जाता है ? (Which saint is recognised for bringing Bhakti movement from South India to North India?)
(a) रामानुजाचार्य (Ramanujacharya)
(b) बल्लभाचार्य (Ballabhacharya)
(c) माधवाचार्य (Madhvacharya)
(d) रामानंद (Ramanand)

Answer: (D) रामानंद (Ramanand)

19. अबुल फजल की जीवनी आइन ए अकबरी के किस भाग में वर्णित है ? (In which part of Ain-i-Akbari the biography of Abul Fazl is described?)
(a) द्वितीय भाग (Part II)
(b)तृतीय भाग (Part III)
(c) चतुर्थ भाग (Part IV)
(d)पंचम भाग (Part V)

Answer: (D) पंचम भाग (Part V)

20. कृषि, राज्य व जमींदारों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलती है (Detailed information is available regarding agriculture, state and landlords ) —
(a) आइन-ए-अकबरी (Ain-i-Akbari)
(b) तवकात ए अकबरी (Tabqat Akbari)
(c) हुमायूँनामा (Humayunnama)
(d) बाबरनामा (Baburnama)

Answer: (A) आइन-ए-अकबरी (Ain-i-Akbari)

21. अबुल फजल की कृति ‘अकबरनामा’ एवं आइन ए अकबरी मूलतः भाषा में लिखी हुई है (Abul Fazl’s works ‘Akbarnama’ and Ain-i-Akbari are originally written in the language)-
(a) उर्दू (Urdu)
(b) फारसी (Persian)
(c) अरबी (Arabic)
(d) हिन्दी (Hindi)

Answer: (B) फारसी (Persian)

22. मुमताज एवं शाहजहाँ की पुत्री का नाम क्या था ? (What was the name of Mumtaz and Shahjahan’s daughter ? )
(a) जहाँआरा (Jahanara)
(b) रोशनआरा (Roshanara)
(c) गौहरआरा (Gauharara)
(d) ये सभी (All of them)

Answer: (D) ये सभी (All of them)

23. गुलबदन बेगम ने हुमायूँनामा किसके आग्रह पर लिखा ? (On whose request did Gulbadan Begam write Humayunama ?)
(a) अकबर ( Akbar)
(b) जहाँआरा (Jahanara)
(c) हुमायूँ (Humayun)
(d) बाबर (Babur)

Answer: (A) अकबर ( Akbar)

24. भारत का अन्तिम मुगल सम्राट कौन था ? (Who was India’s last mughal king ?)
(a) अकबर ( Akbar)
(b) औरंगजेब (Aurangzeb)
(c) शाहजहाँ (Shahjahan)
(d) बहादुरशाह जफर (Bahadurshah Zafar)

Answer: (D) बहादुरशाह जफर (Bahadurshah Zafar)

25. फ्रांसिस बेकन के विवरणों की तुलना इहिस के किस स्कूल से की गयी है ? (The discription given by Francis Bacon has been compared from which Historical School ?)
(a) एनाल्स (Anals )
(b) सवाल्टन (Suvalton)
(c) मार्क्सवाद (Marxism)
(d) साम्राज्यवादी (Imperialism)

Answer: (A) एनाल्स (Anals )

26. निम्न में से किस रिपोर्ट का सम्बन्ध भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के क्रियाकलापों से है ? (In which of these reports the work of the East India company is mention ?)
(a) 11वीं रिपोर्ट (11th Report)
(b) 21वीं रिपोर्ट ( 21s Report)
(c) 5वीं रिपोर्ट (5th Report)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these )

Answer: (C) 5वीं रिपोर्ट (5th Report)



27. 1881 में किस गवर्नर जनरल के काल में भारत में स्थायी रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरम्भ हुआ ? (Who was the Governer General in 1881 who permanently started the counting of population after every 10 years ? )
(a) क्लाइव ( Clive )
(b) वारेन हेस्टिग्स (Warren Hastings)
(c) रिपन (Ripon)
(d) मेयो (Mayo)

Answer: (C) रिपन (Ripon)

28. 1 जुलाई, 1857 में सागर विद्रोह का आरंभ किसने किया ? (Who started ‘Sagar
Revolt’ on 1 July 1857 ?)
(a) शेख रमजान ( Shiekph Ramjan)
(b) बख्तवली (Bakhatwali)
(c) गर्दन सिंह (Gorden Singh )
(d) बोदन दौआ (Boudan Dua)

Answer: (A) शेख रमजान ( Shiekph Ramjan)

29. 8 जून को झोकन बाग हत्याकाण्ड कहाँ पर हुआ ? (On 8 June, where did the ‘Jhokan Bagh’ massacre happened ?)
(a) झाँसी (Jhansi)
(b)कानपुर (Kanpur)
(c) लखनऊ (Lucknow)
(d) सागर (Sagar)

Answer: (A) झाँसी (Jhansi)

30. 17 जुलाई को ‘बीबीघर’ कत्लेआम कहाँ पर हुआ ? (On 17 July where did the ‘Bibi Ghar’ Massacre happened ? )
(a) झाँसी (Jhansi)
(b)कानपुर (Kanpur)
(c) सागर (Sagar)
(d) लखनऊ (Lucknow)

Answer: (B) कानपुर (Kanpur)

31. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबंदी का नाम …………… था। (In Calcutta what was name of Kelabandi done by Britishers ?)
(a) फोर्ट सेंट जॉर्ज (Fort St. George )
(b) फोर्ट सेंट डेविड ( Fort St. David )
(c) फोर्ट विलियम (Fort William)
(d) इसमें से कोई नहीं (None of these)

Answer: (C) फोर्ट विलियम (Fort William)

32. इस नगर की प्रमुख विशेषता चार इमारतें हैं- (The main feature of this city is that it is having 4 buildings ? )
(a) दिल्ली (Delhi)
(b) बम्बई (Bombay)
(c) मद्रास (Madras )
(d) कलकत्ता (Calcutta)

Answer: (B) बम्बई (Bombay)

33. पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार कब किया ? (When did the Purtuguesse captured Goa ? )
(a) 1509 ई. में
(b) 1515 ई. में
(c) 1510 ई. में
(d) 1512 ई. में

Answer: (C) 1510 ई. में



34. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ ? (When was the Mahatma Gandhi born ?)
(a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात (2 Oct. 1869, Gujrat)
(b) 2 अक्टूबर, 1866, कलकत्ता (2 Oct. 1866, Calcutta)
(c) 2 अक्टूबर, 1869, राजस्थान (2 Oct. 1869 Rajasthan)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Answer: (A) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात (2 Oct. 1869, Gujrat)

35. दक्षिण अफ्रीका से महात्मा गाँधी वापस कब आए ? (When did Mahatma Gandhi come back from South Africa ?)
(a) 1914 में
(b) 1909 में
(c) 1915 में
(d)1890 में

Answer: (C) 1915 में

36. किस राज्य का सम्बन्ध चम्पारण सत्याग्रह से है ? (Which of the following status have connection from the Champaran satyagrah ?)
(a) बिहार (Bihar)
(b) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(c) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(d) महाराष्ट्र (Maharashtra)

Answer: (A) बिहार (Bihar)

37. मुलसमानों हेतु पृथक् राष्ट्र पाकिस्तान की माँग मुस्लिम लीग ने कब उठाई ? (When did the muslim league asked for Pakistan for muslims?)
(a) 1938 ई. में
(b) 1940 ई. में
(c) 1942 ई. में
(d) 1947 ई. में

Answer: (B) 1940 ई. में

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस कब बने ?
When did the Subhash Chandra Bose become the president of Indian Congress ?
(a) 1938 ई. के हरिपुरा ( 1938, Haripura)
(b) 1939 ई. में के त्रिपुरी अधिवेशन में (1939, Tripura)
(c) 1938 एवं 1939 ई. दोनों में (1938 & 1939 both)
(d) कभी नहीं (Never )

Answer: (C) 1938 एवं 1939 ई. दोनों में (1938 & 1939 both)

39. 1939 ई. में फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की ?
Who established the Forward block in 1939?
(a) जिन्ना ने (Ginna)
(b) राजगोपालाचारी ने (Raj Gopala Chari)
(c) सुभाषचंद्र बोस ने (Subhash Chandra Bose)
(d) एम. एस. राय (M.S. Ray)

Answer: (C) सुभाषचंद्र बोस ने (Subhash Chandra Bose)

40. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन कब किया गया ? (When did the constitution assembly form the constitution committee ?)
(a) 29 अगस्त (August ). 1947
(b) 29 सितम्बर ( September), 1947
(c ) 29 अक्टूबर (October, 1947
(d) 29 नवम्बर ( November ), 1947

Answer: (A) 29 अगस्त (August ). 1947

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।

Next Geography >>

Important Links
JAC 10th Model Paper 2023 with Solution
Click Here
JAC 12th Model Paper 2023 with Solution
Click Here
WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!