Class 11 History MCQ Question Answer 2023

class 11 history,class 11 history mcq,class 11 history last minute suggestion 2023,class 11 history question paper 2023,class 11 history short question suggestion 2023,class 11 history objective question answer,2023 class 11 history suggestion,history suggestion 2023 class 11,wb class 11 history suggestion 2023,class 11 history mcq suggestion 2023,wbchse class 11 history suggestion 2023,class 11 history question answer 2023

JAC 11th History Moat Important Question 2023 इस पोस्ट में Class 11th के History जो कि Arts से संबंधित है जिसमें से परीक्षा संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस आर्टिकल में दिया जा रहा है जो कक्षा 11वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए History के परीक्षा में काफी Helpful रहने वाला है।

Class 11th के विद्यार्थियों को History का PDF लिंक नीचे दिया जा रहा है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड एकेडमी काउंसिल कक्षा 11वीं की परीक्षा सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ Question) पूछे जाएंगे जिसमें कुल 40 प्रश्न रहेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का रहेगा यानी कि कुल 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं 10 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल कॉलेज स्तर से किया जाएगा विद्यार्थियों को कुल 5 मुख्य विषयों की की परीक्षा देनी है जिसमें से 4 विषय में पास होना अनिवार्य है।

Class 11 History MCQ Question Answer 2023

JAC 11th English Most Important Question

सही विकल्प का चयन करें—

1 हमें प्रथम होमिनिड्स का साक्ष्य मिलता है-

(1) 50 मिलियन वर्ष पूर्व,

(2) 5.6 मिलियन वर्ष पूर्व,

(3) 10 मिलियन वर्ष पूर्व,

(4) इनमें कोई नहीं ।

उत्तर- (2)

2 साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि होमिनिड्स का उद्भव हुआ—

(1) एशिया में,

(2) यूरोप में,

(3) अफ्रीका में,

(4) इनमें कोई नहीं ।

उत्तर- (3)

3 कौन औजार बना सकते थे ?

(1) होमिनिड,

(2) बंदर,

(3) वनमानुष

(4) होमिनॉयड़

उत्तर- (1)

4 “ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज” नामक पुस्तक किसने लिखी ?.

(1) चार्ल्स डार्विन,

(3) क्लाईव,

(2) कार्ल मार्कस,

(4) मार्टिन लूथर ।

उत्तर- (1)

5 मेसोपोटामिया की पहली ज्ञात भाषा क्या थी ?

(1) अंरामाईक.

(3) अक्कादी,

(2) सुमेरियन,

(4) अकीरिमन।

उत्तर–(2)

6 निम्नांकित में से प्राचीनतम सभ्यता कौन-सी है ?

(1) मिस्र,

(3) सिंधु घाटी,

(2) चीन,

(4) मेसोपोटामिया ।

उत्तर- (4)

7 मेसोपोटामिया की आरंभिक सभ्यता कौन-सी थी ?

(1) सुमेरियन सभ्यता,

(2) बेबीलोनियन सभ्यता,

(3) असीरियन सभ्यता,

(4) केल्डियन सभ्यता ।

उत्तर- (1)

8 मेसोपोटामिया की सभ्यता किस नदी के किनारे विकसित हुई ?

(1) दजला,

(2) फरात,

(3) नील,

(4) दजला-फरात ।

उत्तर- (4)

9 वह कौन-सा प्राचीन साम्राज्य था, जो तीन महादेशों (महाद्वीपों)

में फैला हुआ था ?

(1) रोमन साम्राज्य,

(2) ब्रिटिश साम्राज्य,

(3) यूनानी साम्राज्य,

(4) यायावर साम्राज्य ।

उत्तर- (1)

10 रोमन साम्राज्य की मुख्य भाषा थी –

(1) अंग्रेजी.

(2) लैटिन,

(3) संस्कृत.

(4) अरबी ।

उत्तर- (2)

Also Read:

 

11 सम्राट कॉन्सटैन्टाइन किस सदी ई० में ईसाई बना ?

(1) तीसरी,

(3) चौथी,

(2) पहली,

(4) पाँचवी ।

उत्तर- (3)

12 तीसरी शताब्दी में रोमन सम्राटों को मध्य यूरोप में किससे

निरंतर युद्ध करना पड़ता था?

(1) विदेशी बर्बर,

(3) यूनानी,

(2) इटालवी,

(4) अफ्रीकी ।

उत्तर- (1)

13 अशोक के अभिलेख में किस भाषा का प्रयोग हुआ था ?

(1) कश्मीरी,

(3) अरामेइक,

(2) संस्कृत,

(4) अरबी ।

उत्तर-(3)

14 इस्लाम के उदय के बाद ईरानी मुसलमानों को क्या कहकर

संबोधित किया जाता था ?

(1) असरफ,

(3) महदी,

(2) मवाली,

(4) उलेमा ।

उत्तर- (2)

15 सबसे प्राचीन संपूर्ण कुरान कौन-सी शताब्दी का है ?

(1) सातवीं,

(3) नौंवीं,

(2) आठवीं,

(4) पहली।

उत्तर- (3)

16 इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब अरब के

किस कबीले से संबंध रखते थे ?

(1) बदूं

(2) मंगोल,

(3) हूण,

(4) फिमिशियन ।

उत्तर- (1)

17 यायावर का अर्थ है

(1) घुमक्कड़,

(2) आवारा,

(3) जनजाति,

(4) प्रजाति ।

उत्तर- (1)

18 चंगेज खाँ का प्रारंभिक नाम क्या था ?

(1) तिमूचिन,

(2) जोची,

(3) च्यांग

(4) युसुफ ।

उत्तर-(1)

19 ओगोदेई किसका पुत्र था-

(1) चंगेज खाँ,

(2) अरब खाँ,

(3) च्यांगसीन

(4) अली।

उत्तर- (1)

20 मंगोलिया गणराज्य कब बना ?

(1) 1920,

(2) 1930,

(3) 1921,

(4) 1940.

उत्तर- (3)

21 सामंतवाद पर सबसे पहले किस इतिहासकार ने काम किया ?

(1) मार्क सलॉक,

(2) इ० एच० कार, “

(3) शॅलमेन,

(4) हिल्डेगार्ड |

उत्तर- (1)

22 सामंतों का घर क्या कहलाता था ?

(1) फीका.

(2) नाईट,

(3) ऐबी,

(4) मेनर भवन ।

उत्तर- (4)

23 फाइफ क्या है ?

(1) सामंत,

(2) कृषक,

( 3 ) जागीर,

(4) विशप ।

उत्तर- (3)

24 सर्फ किसे कहा जाता था ?

(1) जागीर,

(2) पोप,

(3) भूदास,

(4) दुर्ग |

उत्तर- (3)

25 ” दि सिविलाईजेशन ऑफ दि रेनेपों” नामक पुस्तक की रचना

किसने की थी ?

(1) लियोपोल्ड वॉनराके,

(2) जेकब वर्कहार्ट,

(3) मार्टिन लूथर,

(4) पैट्रार्क ।

उत्तर- (1).

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।

Next History >>

Important Links
Syllabus
Click Here
Time – Table
Click Here
OMR – Sheet Click Here
Result Click Here
All Class Model Paper Click Here

 

Important Link

Class 9 Math MCQ Question 2023 Download PDF
JAC 11th English Most Important Question Download PDF
JClass 11 History MCQ Question Answer 2023 Download PDF
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!