JAC 12th Hindi Core Model Paper 2023 with Solution, Download Here..

JAC 12th Hindi Core Model Paper 2023 with solution : झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है, आज कि इस आर्टिकल में हम Hindi Core के Objective Questions के उत्तर Solution / Answer Key को देखेंगे।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र सेट-1 06-01-2023 को जारी कर दिया है। इसमें हम झारखंड बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्रों का उत्तर इस आर्टिकल में देखने वाले हैं यदि आपको ऐसे ही सभी विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र का उत्तर चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट vidyastudy.com से जुड़े रहिए एवं इस पर आपको Model Question Paper पत्र Set दो की जानकारी सबसे पहले आपको दी जाएगी, यदि आपने मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वहां से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ले।



JAC 12th Model Paper 2023 with Solution

इसमें हम कक्षा 12वीं मॉडल प्रश्न पत्र का Subject Hindi Core का उत्तर (Solution/Answer) इसमें देखेंगे और जानेंगे की किस तरह से आपको मॉडल प्रश्न पत्र पूछा गया है एवं किस प्रकार से आप के परीक्षा में प्रश्न रहेंगे, तो सबसे पहले हम वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर को हम देखेंगे फिर बाद में सब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर को विस्तार में देख सकेंगे तो बने रहिए हमारे वेबसाइट vidyastudy.com के साथ।

झारखंड बोर्ड के Model Paper एवं इनके हल PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें:

Jharkhand Academic Council, Ranchi

Model Question Paper

2022 – 23

Class – 12 Sub- Hindi Core Time- 1.30 Hrs.  Marks – 40

खण्ड ‘क’ (अपठित बोध)

निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नसंख्या 01 से 04 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए ।

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे सदा हमारे देव।
वचन में सत्य, हृदय में तेज, प्रतिज्ञा में रहती थी देव।
वही है रक्त, वही है देश, वही साहस है, वैसा ज्ञान।
वही है शांति, वही हैं शक्ति, वही हम दिव्य आर्य संतान।
जिएँ तो सदा इसी के लिए, यही अभिमान रहे, यह हर्ष
निछावर कर दें हम सर्वस्व, हमारा प्यारा भारतवर्ष।

Question 1:

कवि यहाँ किसका उल्लेख कर रहे हैं ?





Answer: (D) भारतीय संस्कृति का

Question 2:

देव किसे माना गया है ?





Answer: (A) अतिथियों को

Question 3:

किसके हृदय में तेज होता है ?





Answer: (D) उपरोक्त सभी

Question 4:

इस काव्यांश का मूल भाव है –





Answer: (A) भारत के अतीत का गौरवगान

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नसंख्या 05 से 08 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए –

मनुष्य अपने नैतिक गुणों से ही, जीवधारियों में श्रेष्ठतम माना जाता है। हर व्यक्ति जीवनपर्यन्त सुख की खोज में रहता है। तन के सुख मनुष्य और पशु-पक्षी सभी को समान रूप से चाहिए, किन्तु मन और आत्मा के सुख केवल मनुष्यों के लिए हैं। मन के जितने भी सुख हैं, उनमें सबसे बड़ा है, परोपकार का सुख । दूसरों के काम आने में जो सुख मिलता है, उसकी किसी भी सुख या आनंद से तुलना नहीं की जा सकती।

Question 5:

मनुष्य अपने किन गुणों से जीवधारियों में श्रेष्ठतम माना जाता है ?





Answer: (D) नैतिक गुण

Question 6:

हर व्यक्ति जीवनपर्यन्त किसकी खोज में रहता है ?





Answer: (D) सुख की खोज

Question 7:

 मन और आत्मा का सुख किसे चाहिए ?





Answer: (C) मनुष्यों को

Question 8:

सबसे बड़ा सुख है – 





Answer: (A) परोपकार का सुख

खण्ड- ‘ख’
( अभिव्यक्ति और माध्यम )

Question 9:

सरकारी पत्रों में सम्बोधन के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया जाता है?





Answer: (A) महोदय / महोदया

Question 10:

भारत में हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र कौन-सा माना जाता है ?





Answer: (B) उदन्त मार्तण्ड

Question 11:

संचार क्रान्ति के फलस्वरूप किस प्रारूप का प्रयोग अब बन्द हो गया है !





Answer: (C) तार

Question 12:

मुद्रित माध्यमों की सबसे बड़ी विशेषता है – 





Answer: (A) स्थायित्व

Question 13:

फीचर किस प्रकार की विधा मानी जाती है ?





Answer: (A) विषय प्रधान

Question 14:

सम्पादकीय किसके द्वारा लिखा जाता है ?





Answer: (B) सम्पादक

Question 15:

रचनात्मक लेखन के लिए क्या अपेक्षित है?





Answer: (C) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों

Question 16:

रिपोर्ट का अर्थ है –





Answer: (A) घटना की ठीक-ठीक सूचना

Question 17:

किसी बड़ी खबर का कम से कम शब्दों में दर्शकों तक तत्काल पहुँचाना क्या कहलाता है ?





Answer: (C) ब्रेकिंग न्यूज

Question 18:

जनसंचार का मुख्य कार्य है?





Answer: (D) ये सभी

खण्ड – ‘ग’
(पाठ्यपुस्तक)

निम्नलिखित पट्ट्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नसंख्या 19 से 22 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए ।

नील जल में या किसी की
गौर झिलमिल देह
जैसे हिल रही हो
और
जादू टूटता है. इस उषा का अब
सूर्योदय हो रहा है।

Question 19:

प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता से ली गई है ?





Answer: (C) उषा

Question 20:

नीले जल में गौर देह के झिलमिलाने द्वारा कौन-सा दृश्य चित्रित किया गया है ?





Answer: (A) सूरज की चमक के झिलमिलाने का दृश्य

Question 21:

‘नील जल’ के उपमान द्वारा कवि किसका चित्रण करना चाहता है ?





Answer: (A) नीले नदी का

Question 22:

उषा के जादू का क्या तात्पर्य है ?





Answer: (D) प्रातःकालीन वातावरण का सौन्दर्य

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए ।

Question 23:

कवि द्वारा भाषा को तोड़ने और मरोड़ने का क्या दुष्परिणाम हुआ ?





Answer: (A) कथ्य जटिल हो गया

Question 24:

बादल निर्भय विप्लव क्यों मचा रहे हैं ?





Answer: (C) लोगों का निर्मम शोषण देखकर

Question 25:

पेट – पूर्ति के लिए किस-किस वर्ग के लोग मारे मारे फिर रहे हैं ?





Answer: (C) भिखारी

Question 26:

बालक के द्वारा चाँद माँगने की जिद पर माँ उसे क्या देकर बहलाती है ?





Answer: (B) खिलौना

Question 27:

‘छोटा मेरा खेत’ शीर्षक कविता में कवि को कौन-सी फसल प्राप्त होती है ?





Answer: (D) कविता

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नसंख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए ।

इन बातों को आज पचास बरस होने को आए पर ज्यों की त्यों मन पर दर्ज है। कभी-कभी कैसे-कैसे सन्दर्भों में ये बातें मन को कचोट जाती हैं, हम आज देश के लिए करते क्या हैं? माँगें हर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी हैं। पर त्याग का कहीं नामो निशान नहीं है। अपना स्वार्थ आज एकमात्र लक्ष्य रह गया है। हम चटखारे लेकर इसके या उसके भष्ट्राचार की बातें करते हैं, पर क्या कभी हमने जाँचा है कि अपने स्तर पर अपने दायरे में हम उसी भ्रष्ट्राचार के अंग तो नहीं बन रहे हैं ? काले मेघा दल के दल उमड़ते हैं। पानी झमाझम बरसता है, पर गगरी फूटी की फूटी रह जाती है। बैल पियासे के पिया से रह जाते हैं ? आखिर कब बदलेगी यह स्थिति ?

Question 28:

प्रस्तुत पाठ के लेखक का क्या नाम है ?





Answer: (D) धर्मवीर भारती

Question 29:

कौन – सी बात लेखक के मन पर ज्यों की त्यों दर्ज है ?





Answer: (B) त्यागपूर्वक दान की बात

Question 30:

भ्रष्ट्राचार के बारे में मनुष्यों का आचरण कैसा है ?





Answer: (A) भ्रष्ट्राचार के बारे में चटखारे लेकर बातें करना

Question 31:

लेखक को देश के सन्दर्भ में कौन-सी बात कचोटती है?





Answer: (A) लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए।

Question 32:

लोगों ने लड़कों की टोली को क्या नाम दिया ?





Answer: (A) इंदर सेना

Question 33:

‘पहलवान की ढोलक’ शीर्षक कहानी में शेर का बच्चा किसे कहा गया है ?





Answer: (C) लुट्टन सिंह

Question 34:

सफिया पाकिस्तान से भारत क्या लेकर जाना चाहती थी ?





Answer: (A) नमक

Question 35:

जातिप्रथा में लेखक ने क्या दोष देखा ?





Answer: (D) उपरोक्त सभी

Question 36:

लेखक ने शिरीष को कालजयी अवधूत की तरह क्यों माना है ?





Answer: (D) उपरोक्त सभी

Question 37:

‘सिल्वर वेडिंग’ के यशोधर पंत की विवाह की कौन-सी वर्षगाँठ मनाई जा रही है ?





Answer: (C) पच्चीसवीं वर्षगाँठ

Question 38:

‘जूझ’ कहानी में किसका चित्रण है ?





Answer: (A) संघर्षशील किशोर

Question 39:

सिंधु घाटी की सभ्यता को जल संस्कृति क्यों कहा जाता है ?





Answer: (C) पानी निकासी की सुंदर व्यवस्था के कारण

Question 40:

‘ऐन फ्रैंक’ ने अपनी डायरी में किसे संबोधित किया है ?





Answer: (A) गुड़िया को

Important Links
JAC 10th 12th TimeTable 2023

Download link
Download Model Paper 2023
Download link
Syllabus Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

1 thought on “JAC 12th Hindi Core Model Paper 2023 with Solution, Download Here..”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!