Jharakhand board result latest update 2022:जैक बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट तिथि यहां से देखें फटाफट

परिणाम चाहे जैसे भी हो पॉजिटिव सोचा और भविष्य के लिए तैयारी करें

न यह परीक्षा अंतिम है ना ही यह रिजल्ट

Jharakhand board result latest update 2022: बच्चों पर है अच्छे अंक लाने का दबाव, अभिभावक तनाव के दौर से गुजर रहे। JAC,CBSE और ICSE की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है। जैक मैट्रिक का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट साइंस आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक-दो दिन के अंतराल में जारी किया जाएगा। इसके बाद CBSE और ICSE का रिजल्ट जारी होंगे। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की भी चिंता बढ़ गई है। विद्यार्थियों ने दो वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई करने के बाद ऑफलाइन परीक्षा दी। इससे रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी चिंतित है, तनाव बना हुआ है। अभिभावकों का कहना है, कि उनके बच्चे एग्जाम के रिजल्ट को लेकर टेंशन में है। मनोवैज्ञानिक बच्चों कि इस परिस्थिति को रिजल्ट फोबिया कह रहे हैं। बच्चों को इससे उभरने के लिए अभिभावकों को बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने की सलाह दी जा रही है। घर में खुशनुमा माहौल बनाकर बच्चों को संभाला जा सकता है। बच्चें दबाव में ना आए, इसके लिए अभिभावकों का साथ महत्वपूर्ण है।

जैक बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट तिथि यहां से देखें फटाफट

इन सभी बोर्ड के रिजल्ट कतार में

JAC board: मैट्रिक बोर्ड और इंटर साइंस और कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन खत्म हो चुका है। इनका रिजल्ट पहले चरण में 21 जून तक जारी कर दिया जाएगा। वही 12वीं बोर्ड का आज संकाय का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण सीमा पर है। दूसरे चरण 9 जुलाई के प्रथम सप्ताह में यह भी जारी कर दिया जाएगा।

ICSE board: उत्तर पुस्तिका को दूसरे सेंटर पर भेज मूल्यांकन कार्य खत्म कराया जा रहा है। दसवीं के विद्यार्थियों के अंको का आकलन चल रहा है। वहीं 12वीं के तीनों संकाय में शामिल विद्यार्थियों का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है। बोर्ड 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं की रिजल्ट को जारी करने की तैयारी में है।

CBSE board: बोर्ड ने 20 जून तक मैट्रिक और 30 जून तक इंटर बोर्ड के मूल्यांकन कर अंक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन कार्य जल्द खत्म कराने की जिम्मेदारी एक्सपर्ट शिक्षकों को दी है। उम्मीद है, कि दसवीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते और बारहवीं का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी हो जाएगा।

अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना

  • बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का प्रेशर ना डालें
  • किसी अन्य से अपने बच्चे की तुलना ना करें
  • नंबर ज्यादा हो या कम सामान्य रूप में देखें
  • परिणाम आने पर बच्चे से कोई बहस ना करें
  • बच्चे पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी ना करें
  • हर हाल में अपने बच्चों को सपोर्ट करें।

बच्चों के लिए जरूरी सूचना

  • घबराएं नहीं संयम बनाकर रखें
  • इस रिजल्ट को अंतिम नहीं मानें
  • परिणाम नई शुरुआत बन सकती है
  • हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचें
  • परिणाम को अपने भविष्य से ना जोड़ें
  • खुद का आकलन करें और आगे बढ़े।

इन बातों को ध्यान में रखें

  • घर पर खुशनुमा माहौल बनाए रखें
  • बच्चों के साथ आउटिंग पर जाएं
  • अभिभावक खुद भी रिलैक्स रहे
  • सफलता के लिए बच्चों को ना डांटे
  • बच्चों से हमेशा रिजल्ट की बात ना करें
  • बच्चें फिजिकल एक्सरसाइज पर ध्यान दें
  • सकारात्मक कहानियों से प्रोत्साहित करें।

1 thought on “Jharakhand board result latest update 2022:जैक बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट तिथि यहां से देखें फटाफट”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!