Jharkhand NHAI Expressway: बोकारो, रामगढ़ से बनारस, कोलकाता तक 8 लेन एक्सप्रेस वे 200 किलोमीटर तक सड़क होगी चकाचक

Jharkhand NHAI Expressway: बोकारो, रामगढ़ से बनारस, कोलकाता तक 8 लेन एक्सप्रेस वे 200 किलोमीटर तक सड़क होगी चकाचक

"<yoastmark

Jharkhand NHAI Expressway News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कोलकाता मैं बुधवार से आरंभ हुई दो दिवसीय रीजनल कॉन्फ्रेंस में झारखंड की लगभग 500 किलोमीटर की नई सड़क परियोजना पर फोकस रहा। इस परियोजना में बनारस से कोलकाता वाया बोकारो रामगढ़ लगभग 200 किलोमीटर की 8 लेन एक्सप्रेसवे पर जल्द काम शुरू करने को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया।

 

 

500KM की नई परियोजनाओं में 350KM ग्रीन फील्ड क्षेत्र में बनेगी। इसके अलावा करीब 150KM सर के दो से चार लेन की होगी। इसमें गिट्टीबेड़ा से रांची फोरलेन भी शामिल है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्र के मुताबिक कॉन्फ्रेंस में राज्य से जुड़ी 30 से अधिक परियोजनाओं पर चर्चा हुई। इनकी दिक्कतों को दूर करने विचार विमर्श हुआ। इसे लेकर संवेदक और सलाहकार के साथ भी बैठक हुई।

NHAI की अध्यक्ष अल्का आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए पूर्वी क्षेत्र के राज्यों झारखंड, बिहार, उड़ीसा और उत्तर-पूर्व राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है। झारखंड में NH23 पर इसकी आरओबी, रांची में मेकन से सिमरटोली चौक तक एलिवेटेड रोड, खजूरी से विंढमगंज, गोला-मांझी -बोकारो फोरलेन एक्सप्रेसवे आदि परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुआ।

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!