Jharkhand e-Kalyan scholarship 2023: 37,503 विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति

26 तक ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति के आवेदन के सत्यापन के निर्देश

29 दिसंबर को सीएम छात्र- छात्राओं के खाते में भेजेंगे छात्रवृत्ति की राशि पूर्वी सिंहभूम में कुल 1,62,994 को छात्रवृत्ति दी जानी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को राज्य में एक साथ छात्रवृत्ति की राशि निर्गत करेंगे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि 26 तक छात्रवृत्ति के आवेदन शत-प्रतिशत  e-Kalyan Portal पर अपलोड कर सत्यापन का कार्य पूरा कर लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

Jharkhand e-Kalyan scholarship 2023

Jharkhand e-Kalyan scholarship 2023: छात्रवृत्ति का वितरण SC, ST और OBC छात्रों के बीच किया जाना है। इधर, पूर्वी सिंहभूम में कुल 162994 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जानी है। इनमें से 125491 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। अब तक 37,503 छात्र-छात्राओं ने e-Kalyan Portal पर छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उपायुक्त की समीक्षा में पता चला है कि अब तक किसी भी प्रखंड के शत-प्रतिशत विद्यालयों के द्वारा लॉगिन कर आंकड़े अपलोड नहीं किये हैं।

Also Read:-

23 दिसंबर तक आंकड़े अपलोड कर सत्यापन नहीं हुए तो शोकॉज

Jharkhand e-Kalyan scholarship 2023: सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विद्यालयवार समीक्षा कर वैसे स्कूलों को चिह्नित करेंगे जिनके द्वारा शत-प्रतिशत आंकड़े पोर्टल पर अपलोड कर सत्यापित नहीं किये गये है. 23 दिसंबर तक कार्य पूरा नहीं करने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को शोकॉज जारी किया जायेगा. साथ ही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का शीतकालीन अवकाश रद्द रहेगा।

कितने फीसदी छात्रों का हुआ रजिस्ट्रेशन

प्रखंड कुल छात्र पंजीकृत छात्र फीसदी
बहरागोड़ा 15907 85
बोड़ाम 10753 74
चाकुलिया 12637 76
धालभूमगढ़ 8628 69
डुमरिया 9506 89
घाटशिला 11794 80
गुड़ाबांदा 5544 85
जमशेदपुर 34671 86
मुसाबनी 10278 84
पटमदा 13368 66
पोटका 29912 62

 

Important Links
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!