Jharkhand Board Class 10th Social Science MCQ Answer 2024.
class 10th social science objective question 2024,class 10th science objective question 2024,class 10 social science objective question 2024,social science ka vvi objective question 2024,class 10 social science objective question,social science objective question class 10,class 10th science vvi objective question 2024,class 10 social science vvi objective question 2024,science vvi objective question 2024,social science class 10th objective question
JAC 10th Social Science MCQ with Solution 2024
झारखंड बोर्ड ने 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिएबहुविकल्पी प्रश्न उत्तर जारी किया है। इस लेख में आपको social science के बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर मिलेंगे। अगर आपको सभी विषयों के बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.vidyastudy.com से जुड़े रहें। बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर सबसे पहले मिलेगी। अगर आपने अभी तक बहुवैकल्पिक प्रश्न उत्तर डाउनलोड नहीं किया है, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में हम 10वीं कक्षा के विषय – social science के उत्तर (Solution/Answer) को देखेंगे। आपको यह भी पता चलेगा कि प्रश्न पेपर कैसे प्रस्तुत किए जाते हैं और आपके परीक्षा में प्रश्न कैसे होंगे, जिसमें विषयवार प्रश्न (ऑब्जेक्टिव प्रश्न) नीचे दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp Group में जुड़ें
Join Now
हमारे Telegram Group में जुड़ें
Join Now
निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें-
1 “पहले तुम मनुष्य हो, उसके बाद किसी देश के नागरिक या अन्य कुछ” यह कथन किसका है ?
(1) मेत्सिनी,
(2) वॉल्टेयर,
(3) रूसो,
(4) दिदरो।
उत्तर-(3)
2. टूटी हुई बेड़ियाँ, मशाल, तलवार, उगता सूर्य आदि प्रतीक क्या कहलाते हैं?
(1) रूपक,
(2) क्रांति,
(3) बदलाव,
(4) यूटोपिया।
उत्तर-(1)
3 “खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता कौन थे ?
(1) अब्दुल गफार खान,
(2) मौलाना मुहम्मद अली और मौलाना शौकत अली,
(3) राम प्रसाद बिस्मिल,
(4) मो० शमीम इकबाल और सरफराज इकबाल ।
उत्तर-(2)
4 असहयोग आंदोलन के दौरान अवध में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(1) मोतीलाल नेहरू,
(2) महात्मा गाँधी,
(3) बाबा रामचंद्र,
(4) सरदार पटेल ।
उत्तर-(3)
5 किन सस्थाओं को ब्रेटन वुड्स की जुड़वा संतान भी कहा जाता है?
(1) यू० एन० ओ० और सुरक्षा परिषद्,
(2) विश्व बैंक और आई० एम० एफ०,
(3) जी-77 और जी-8.
(4) इनमें सभी।
उत्तर-(2)
6 1890 के दशक में अफ्रीका के मवेशियों में कौन-सी बीमारी बहुत तेजी से फैल गयी ?
(1) निमोनिया
, (2) चर्मरोग।
(3) चेचक,
(4) रिडरपेस्ट,
उत्तर-(4)
7 किस मशीन के आने से बुनकरों को बड़े करघे चलाने और चौड़े अरज का कपड़ा बनाने में मदद मिली ?
(1) भाप इंजन,
(2) स्पिनिंग जेनी,
(3) फ्लाई शटल,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(3)
8 सूती कपड़ा मिल की रूपरेखा किसने बनाई ?
(1) जेम्स वॉट,
(2) निकल्सन,
(3) जेम्स हारग्रीब्स,
(4) रिचर्ड आर्कराइट।
उत्तर-(4)
9 वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट कब लागू किया गया ?
(1) 1872 ई०,
(2) 1875 ई०,
(3) 1878 ई०,
(4) 1880 ई०।
उत्तर-(3)
10 मार्टिन लूथर कौन था ?
(1) वैज्ञानिक,
(2) धर्म सुधारक,
(3) राष्ट्रवादी नेता,
(4) लेखक।
उत्तर-(2)
11 बांगर और खादर किस मिट्टी के प्रकार हैं ?
(1) लाल पीली मिट्टी,
(2) काली मिट्टी,
(3) जलोढ़ मिट्टी,
(4) पर्वतीय मिट्टी।
उत्तर-(3)
12 भूमि निम्नीकरण में निम्नांकित में से किसकी भूमिका नहीं है ?
(1) वनों को काटना,
(2) अति पशुचारण,
(3) खनन,
(4) मधुमक्खी पालन ।
उत्तर-(4)
13 भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत कब हुई ?
(1) 1971,
(2) 1973,
(3) 1977,
(4) 1979.
उत्तर-(2)
14 निम्नांकित में से किस क्षेत्र में, लोग सिंचाई के लिए ‘गुल’ अथवा ‘कुल’ का निर्माण करते थे ?
(1) उत्तरी मैदान,
2) अति पशुचारण,
(3) तटीय क्षेत्र,
(4) पूर्वी हिमालय ।
उत्तर-(4)
15 निम्नांकित में कौन-सी एक फलीदार फसल है ?
(1) दालें.
(2) ज्वार तिल,
(3) मोटे अनाज,
( 4) तिल।
उत्तर-(1)
16 किस फसल को सुनहरा रेशा भी कहा जाता है ?
(1) कहवा,
(2) कपास,
(3) जूट,
(4) रबड़।
उत्तर-(3)
17 किस ऊर्जा खनिज को ‘काला सोना कहा जाता है?
(1) लोहा,
(2) लेड,
(3) कोयला,
(4) ऐलुमिनियम ।
उत्तर-(3)
18 निम्नांकित में से कौन-सा नगर लोहा और इस्पात उद्योग के अतिरिक्त वाहन निर्माण उद्योग का केन्द्र है ?
(1) मुम्बई,
(3) बंगलौर,
(2) जमशेदपुर,
(4) दिल्ली
उत्तर-(2)
19 भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है ?
(1) छत्तीसगढ़,
(3) उड़ीसा,
(2) मध्यप्रदेश,
(4) कर्नाटक।
उत्तर-(1)
20 निम्न में से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है ?
(1) आंतरिक व्यापार,
(3) बाहरी व्यापार,
(2) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,
(4) स्थानीय व्यापार ।
उत्तर-(2)
21बेल्जियम में डच भाषा बोलने वालों की आबादी कितनी प्रतिशत है ?
(1) 40,
(2) 20,
(3)39,
(4) 59.
उत्तर-(4)
22 जब केन्द्र और राज्य सरकारों से सत्ता लेकर स्थानीय सरकारों को दे दी जाती है, तो उसे कहते हैं-
(1) वितरण,
(3) पुनः संगठित,
(2) केन्द्रीकरण,
(4) विकेन्द्रीकरण।
उत्तर-(4)
23 किस आंदोलन का नेतृत्व मार्टिन लूथर ने किया था ?
(1) अश्वेत शक्ति आंदोलन,
(2) एफ्रो-अमेरिकी आंदोलन,
(3) नागरिक अधिकार आंदोलन,
(4) असहयोग आंदोलन।
उत्तर-(3)
24 सन् 2011 की जनगणना के अनुसार देश में शिक्षित महिलाएँ हैं-
(1) 65.4%,
(2) 55.5%,
(3) 71.2%,
(4) 62%.
उत्तर-(1)
25 निम्न में कौन सुमेलित नहीं है ?
(1) नर्मदा बचाओ आंदोलन एक मुद्दे पर आधारित आंदोलन,
(2) खाद विक्रेताओं का संघ दबाव समूह,
(3) तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल,
(4) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली।
उत्तर-(4)
26 वह व्यक्ति जो किसी पार्टी, समूह अथवा दल के प्रप्ति पूर्णतया समर्पित हो, कहलाता है-
(1) समर्थक,
(3) अनुयायी,
(2) दल का व्यक्ति,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(1)
27 लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में निम्न में से किसको सफलतापूर्वक हटा दिया है?
(1) आर्थिक विषमताओं को,
(2) सामाजिक भेदभाव को,
(3) राजनीतिक असमानता को,
(4) क्षेत्रीय असंतुलन को।
उत्तर-(3)
28 एक अलोकतांत्रिक सरकार को लोकतंत्र में बदलने की चुनौती निम्न प्रकार की चुनौती है-
(1) बुनियादी आधार बनाने की चुनौती,
(2) विस्तार की चुनौती,
(3) लोकतंत्र को मजबूत करने की चुनौती,
(4) इनमें सभी।
उत्तर-(1)
29 अवशेष विषयों पर कानून बनाने का अधिकार निम्न में से किसके पास है-
(1) संसद,
(2) राज्य विधानमंडल,
(3) (1) और (2) दोनों,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(1)
30 निम्नांकित में से कौन एक सार्वभौम प्रकृति का आंदोलन नहीं है ?
(1) पर्यावरण आंदोलन
(2) नर्मदा बचाओ आंदोलन,
(3) महिला आंदोलन,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(2)
31 किसी देश की राष्ट्रीय आय निम्नांकित में से क्या प्राप्त को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर होता है ?
(1) प्रति व्यक्ति आय,
(2) सकल घरेलू उत्पाद,
(3) मानव विकास सूचकांक
(4) सकल राष्ट्रीय उत्पाद।
उत्तर-(1)
32 देशों के विकास की तुलना करने का सबसे महत्त्वपूर्ण आधार क्या है ?
(1) संसाधन,
(3) औसत आय,
(2) जनसंख्या,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(3)
33 राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार आश्वासन (गारंटी) अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
(1) 2005,
(2) 2004,
(3) 2002,
(4) 2006.
उत्तर-(1)
34 भंजारण को किस क्षेत्र में शामिल किया जाता है ?
(1) प्राथमिक,
(2) द्वितीयक,
(3) तृतीयक,
(4) चतुर्भ।
उत्तर-(3)
35 किस विनिमय प्रणाली में आवश्यकताओं का बोयोग होना विशिष्टता है ?
(1) मुद्रा अर्थव्यवस्था
(3) वैश्विक अर्थव्यवस्था
(2) बस्तु विनिमय प्रणाली
(4) इसमें कोई नहीं।
उत्तर-(2)
36 भारत में करेंसी नोट कोन जारी करता है ? (
1) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(3) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया,
(3) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(4) पंजाब नेशनल बैंक।
उत्तर-(3)
37 सरकार द्वारा अवरोधों अथवा प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(1) राष्ट्रवाद,
(2) उदारीकरण
(3) वैश्वीकरण,
(4) निजीकरण।
उत्तर-(2)
38 घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश किनके लिए हानिकारक हो सकती है ?
(1) बड़े पैमाने पर निर्माता,
(2) सभी छोटे पैमाने के उत्पादक,
(3) घटिया घरेलू उत्पादक,
(4) सभी घरेलू उत्पादक ।
उत्तर-(2)
39 एगमार्क की स्थिति में लागू होता है।
(1) खाद्य उत्पाद,
(2) सोना, चाँदी उत्पाद,
(3) धातु उत्पाद,
(4) कृषि उत्पाद ।
उत्तर-(4)
40 वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है. उसे कहा जाता है-
(1) ISI,
(2) ISRO,
(3) ISO,
(4) WCF.
उत्तर-(3)
Exam 12*2/2024