class 12 Hindi mcq questions 2022-23

Class 12th Hindi Objective Questions

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, vidyastudy.com के ऑफिशियल वेबसाइट पर। यदि आप कक्षा 12वीं के छात्र हैं और हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर हैंखोज रहे , तो मैं आपको बता दूं आप सही जगह पर आए हैं। आज के इस पोस्ट में कक्षा 12वीं के हिंदी के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर दिया गया है, जो झारखंड बोर्ड,, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड इत्यादि के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

1.’शीतल वाणी में आग लिए फिरना’ किस अर्थ को द्योतित करता है?

(A) शांतचित किंतु घातक (B) शांतचित किंतु पथभ्रष्ट

(C) शांतचित्त किंत अनिर्णायक (D) शांतचित्त किंतु दृढतापर्ण

Ans. (D) शांतचित्त किंतु दृढतापर्ण

2. ‘मैं प्रति पग से उस पृथ्वी को ठुकराता’ पंक्ति के माध्यम से कवि क्या . कहना चाहता है?

(A) वह पृथ्वी का सम्मान नहीं करता

(B) संसार उसके ठोकर पर है ।

(C) वह भौतिक वैभव को तुच्छ समझता है

(D) वह सम्मान का भूखा नहीं है

Ans. (C) वह भौतिक वैभव को तुच्छ समझता है

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए

3. “क्या भूलें क्या याद करूँ’ किस विधा की रचना है?

(A) संस्मरण (B) आत्मकथा (C) अनुवाद (D) डायरी

Ans.

4. “कविता के बहाने’ पाठ के कवि कौन हैं ?

(A) हरिवंशराय बच्चन –

(B) आलोक धन्वा –

(C) कुँवर नारायण

(D) रघुवीर सहाय

Ans. (C) कुँवर नारायण

5. “हम दूरदर्शन पर बोलेंगे’ पंक्ति में ‘हम’ का तात्पर्य है

(A) मीडिया (B) समाज (C) दर्शक (D) रचनाकार

Ans. (A) मीडिया

6. मुक्तिबोध किस काव्यधारा के अगुआ कवि हैं ? 

(A) प्रयोगवादी

(B) प्रगतिवादी

(C) नई कविता

(D) छायावादी

Ans. (C) नई कविता

7. “बहुत काली सिल जरा से लाल केसर से कि जैसे धूल गई हो’ में कौन-सा अलंकार है?

(A) पुनरूक्तिप्रकाश

(B) उत्प्रेक्षा

(D) मानवीकरण

(C) अतिशयोक्ति

Ans. (C) लेखिका की सेविका 

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए-. .. सेवक धर्म में हनुमान जी से स्पर्धा करने वाली भक्तिन किसी अंजना की पुत्री न होकर एक अनामधन्या गोपालिका की कन्या है- नाम है लछमिन अर्थात् लक्ष्मी, पर जैसे मेरे नाम की विशालता मेरे लिए दुर्बह है, वैसे ही लक्ष्मी की समद्धि भक्तिन के कपाल की कंचित रेखाओं में नहीं बन सकी। वैसे तो जीवन में प्रायः सभी को अपने-अपने नाम का विरोधाभास लेकर जीना पडता है, पर भक्तिन बहुत समझदार है, क्योंकि वह अपना समद्धि सचक नाम किसी को बताती नहीं। केवल जब नौकरी की खोज में आई थी, तब ईमानदारी का परिचय देने के लिए अपने शेष इतिवृत्त के साथ यह भी बता दिया।

8. भक्तिन कौन है ?

(A) अंजना की पुत्री

(B) लेखिका की सहकर्मी

(C) लेखिका की सेविका 

(D) लेखिका की सहचरी .

Ans. (C) लेखिका की सेविका 

9. ‘भक्तिन’ हनुमान जी से स्पर्धा क्यों करती है ? 

(A) शारीरिक बल के कारण

(B) समृद्धि के कारण .

(C) एकनिष्ठ सेवा-भाव के कारण

(D) ईमानदारी के कारण

Ans. (C) एकनिष्ठ सेवा-भाव के कारण

10. भक्तिन नौकरी की खोज में क्यों आई थी?

 (A) पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों के कारण 

(B) अपने अपमान का बदला लेने के लिए । 

(C) पुनर्विवाह के लिए

(D) धन-दौलत इकट्ठा करने के लिए 3

Ans.  (A) पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों के कारण 

11. ‘शेष इतिवृत्त’ का क्या अर्थ है ? 

(A) जिज्ञासा

(B) इतिहास

(C) महत्वपूर्ण जानकारी

(D) संपूर्ण वर्णन ।

Ans. (C) महत्वपूर्ण जानकारी

निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन कीजिए

12. भक्तिन में कौन-सा भाव प्रबल था ? 

(A) वीरता का भाव

(B) स्वाभिमान का भाव

(C) घृणा का भाव

(D) ईर्ष्या का भाव 

Ans. (B) स्वाभिमान का भाव

13. भक्तिन महादेवी से कितने वर्ष बड़ी थी?

(A) 15 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 30 वर्ष 

Ans. (C) 25 वर्ष

14. ‘बाजार दर्शन’ के लेखक कौन हैं ? 

(A) जैनेंद्र कुमार

(B) फणीश्वरनाथ रेण

(C) धर्मवीर भारती

(D) विष्णु खरे

Ans. (A) जैनेंद्र कुमार

15. बाजार को सार्थकता कौन देता है ?

(A) आवश्यकतानुसार वस्तुओं का क्रय करने वाले ग्राहक

(B) अधिकतम वस्तुओं का क्रय करने वाले ग्राहक

(C) फैंसी वस्तुओं की खरीदारी करने वाले ग्राहक

(D) पर्चेजिंग पावर का दिखावा करने वाले ग्राहक

Ans. (A) आवश्यकतानुसार वस्तुओं का क्रय करने वाले ग्राहक

16. “बाजार दर्शन’ है ?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) संस्मरण

(D) रेखाचित्र

Ans. (A) निबंध

17. ‘सिल्वर वैडिंग’ पाठ के लेखक कौन हैं ?

(A) धर्मवीर भारती

(B) मनोहर श्याम जोशी

(C) आनंद यादव

(D) ओम थानवी

Ans. (B) मनोहर श्याम जोशी

18. ‘सिल्वर वैडिंग’ पर भूषण ने अपने पिता को क्या उपहार दिया।

(A) घड़ी

(B) पैंट 

(C) पेंट और कमीज

(D) ऊनी ड्रेसिंग गाउन

Ans. (D) ऊनी ड्रेसिंग गाउन

19. ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी के कथा नायक का नाम क्या है?

(A) यशोधर बाबू

(B) भूषण

(C) किसन दा

(D) चडढा

Ans. (A) यशोधर बाबू

20. ‘जो हआ होगा’ जुमले में कौन-सा भाव निहित है?

(A) यथास्थितिवाद ।

(B) अनिर्णय की स्थिति

(C) द्वंद्व का भाव

(D) ये सभी 

Ans. (D) ये सभी 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!