JAC board exam 2023 Latest update: मैट्रिक इंटर की परीक्षा में बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी अपडेट।

जनवरी से सभी स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य

झारखंड के स्कूलों में जनवरी से मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, स्कूलों में हाथ धोने से लेकर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित बच्चे या शिक्षकों को स्कूल नहीं आने की छूट दी जाएगी।

JAC board exam 2023 Latest update

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग फिर से गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसी सप्ताह गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। कोरोना की अगल लहर को देखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया जा रहा है। कोरोना की आंशका को देखते हुए विभाग फिर से पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा करने का भी शिक्षकों को निर्देश देगा।

Also Read:

9 से 11 जनवरी तक कक्षा पहली से सातवीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शिड्यूल तय है। इसमें भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग | के आधार पर बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, स्कूलों में नियमित क्लास में भी इसका पालन होगा। हालांकि स्कूलों में मध्याहन भोजन पूरी साफ- सफाई से बनता रहेगा। इस पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिये जाने के बाद दूसरा फैसला लिया जाएगा।

जैक को भी परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का देगा निर्देश

मार्च से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। उससे पहले फरवरी में प्रायोगिक परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। इस साल हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों की संख्या के अनुसार ही सेंटर बनाए जाएंगे। इसको लेकर भी शिक्षा विभाग अगले महीने जैक को निर्देश देगा।

>>गाइडलाइन में क्या? 

  • सेनेटाइजेशन और हाथ धोने की स्कूल में हो व्यवस्था
  • बीमार होने पर शिक्षकों को स्कूल नहीं आने की दी जाएगी छूट
  • सर्दी, खांसी, बुखार हुआ तो बच्चे नहीं आएं स्कूल

JAC Model Paper 2023 से संबंधित मुख्य जानकारी

  • झारखंड बोर्ड के मॉडल प्रश्न पत्र नवीनतम सिलेबस एवं पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया है।
  • JAC वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन एक ही टर्म के माध्यम से लिया जाएगा।
  • मॉडल प्रश्न पत्र भी इसी माध्यम से तैयार किया गया है, ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सके।
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों तथा अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट(OMR Sheet) तथा अति लघु उत्तरीय लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।
  • मॉडल प्रश्न पत्र सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण।
  • मॉडल प्रश्न पत्र Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click कर डाउनलोड कर सकते हैं।

मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक बंद रहे थे स्कूल

कोरोना के कारण मार्च 2020 से फरवरी 2022 तक स्कूल बंद थे। पहली से पांचवीं तक के सरकारी स्कूल मार्च 2022 से खुले, जबक छठी से 12वीं के स्कूल फरवरी से ही खुले थे। इससे पहले दिसंबर 2020 में नौवीं से 12वीं के स्कूल खुले थे, लेकिन दो महीने के बाद ही बंद कर दिये गये। स्कूल बंद रहने के दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई थी और उन्हें डिजिटल कटेंट उपलब्ध कराए गये थे।

Important Links
Download Model Paper 2023 Click here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!