JAC class 10th Science Model Paper 2023 with Solution, Download Here..

JAC 10th Science Model Paper 2023 with solution : झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है, आज कि इस आर्टिकल में हम Science के Objective Questions के उत्तर Solution / Answer Key को देखेंगे।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) बोर्ड ने कक्षा 10वीं के लिए मॉडल प्रश्न पत्र सेट-1 06-01-2023 को जारी कर दिया है। इसमें हम झारखंड बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्रों का उत्तर इस आर्टिकल में देखने वाले हैं यदि आपको ऐसे ही सभी विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र का उत्तर चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट vidyastudy.com से जुड़े रहिए एवं इस पर आपको Model Question Paper पत्र Set दो की जानकारी सबसे पहले आपको दी जाएगी, यदि आपने मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वहां से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर ले।

JAC 10th Model Paper 2023 with Solution

इसमें हम कक्षा दसवीं मॉडल प्रश्न पत्र का Subject Science का उत्तर(Solution/Answer) इसमें देखेंगे और जानेंगे की किस तरह से आपको मॉडल प्रश्न पत्र पूछा गया है एवं किस प्रकार से आप के परीक्षा में प्रश्न रहेंगे, तो सबसे पहले हम वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर को हम देखेंगे फिर बाद में सब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर को विस्तार में देख सकेंगे तो बने रहिए हमारे वेबसाइट vidyastudy.com के साथ।

झारखंड बोर्ड के Model Paper PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें:

Jharkhand Academic Council, Ranchi

Model Question Paper

2022 – 23

कक्षा – 10 विषय- विज्ञान समय- 1.30 घंटा  पूर्णांक – 40

 


Question 1:

दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है?





Answer: (C) अवतल


Question 2:

गोलीय दर्पण में फोकस दूरी एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध





Answer: (B) f = r/2


Question 3:

प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया में कौन सी भौतिक राशि अपरिवर्तित रहती है?





Answer: (A) आवृत्ति


Question 4:

1- मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-





Answer: (B) 1D


Question 5:

4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी क्या होगी?





Answer: (B) 25 सेंटीमीटर


Question 6:

वाहन के अग्र दीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है?





Answer: (A) अवतल दर्पण


Question 7:

 मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है वह है-





Answer: (D) दृष्टिपटल


Question 8:

सामान्य नेत्र का दूर बिंदु क्या है?





Answer: (D) अनंत


Question 9:

नेत्र में जाने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण कौन करता है?





Answer: (D) पुतली 


Question 10:

मानव नेत्र में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है?





Answer: (D) उल्टा, वास्तविक


Question 11:

1KWh निम्न मे से किसकी की इकाई है?





Answer: (B) ऊर्जा 


Question 12:

कुलंब किसका SI मात्रक है-





Answer: (A) विद्युत आवेश


Question 13:

विद्युत मोटर एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है –





Answer: (A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में


Question 14:

जल का विद्युत अपघटन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?





Answer: (B) वियोजन अभिक्रिया


Question 15:

CuO+H2 → Cu+H2O 

दिए हुए अभिक्रिया में किस पदार्थ का उपचयन हो रहा है।





Answer: (B) O2


Question 16:

दिए गए चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया हो रही है?





Answer: (C) विस्थापन अभिक्रिया


Question 17:

निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक सूचक का उदाहरण है?





Answer: (C) लिटमस पत्र


Question 18:

किसी विलयन न का PH मान 10 है, वह निम्नलिखित में से क्या होगा ?





Answer: (D) क्षार 


Question 19:

दिया गया चित्र क्या सूचित करता है?





Answer: (D) सांद्र अम्ल तथा क्षार वाले बर्तन का चेतावनी चिन्ह ।


Question 20:

इमली में कौन सा अम्ल होता है ?





Answer: (B) टार्टरिक अम्ल

Question 21:

कौन अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है?





Answer: (C) ब्रोमीन 


Question 22:

निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग अग्निशामक बनाने में किया जाता है ?





Answer: (B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट


Question 23:

आधुनिक आवर्त सारणी किस आधार पर बना है?





Answer: (A) परमाणु संख्या


Question 24:

निम्नलिखित में से कौन धातु सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?





Answer: (B) सोडियम 


Question 25:

पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्व या यौगिक को क्या कहते हैं?





Answer: (B) खनिज 


Question 26:

प्रोपेनॉल में कौन अभि क्रियाशील समूह मौजूद है ?





Answer: (A) अल्कोहल 


Question 27:

प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में निम्नांकित में क्या नहीं होता है?





Answer: (B) ऑक्सीजन का मुक्त होना


Question 28:

फ्लोएम से खाद पदार्थों का परिवहन पौधे में किस दिशा में होता है?





Answer: (C) ऊपर और नीचे दोनों की ओर


Question 29:

वृक्क की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?





Answer: (B) वृक्काणु 


Question 30:

फल को पकाने के लिए कौन सा हार्मोन उत्तरदायी है?





Answer: (C) एथिलीन 


Question 31:

एस्ट्रोजेन स्रावित होता है-





Answer: (A) अंडाशय द्वारा 


Question 32:

नर युग्मक और मादा युग्मक के संलयन को क्या कहते हैं?





Answer: (B) निषेचन 


Question 33:

दिए गए चित्र में कौन सा जनन हो रहा है ?





Answer: (A) मुकुलन


Question 34:

पक्षी और चमगादड़ के पंख है –





Answer: (A) समजात अंग


Question 35:

मेंडल अपने प्रयोग के लिए किस पौधे को चुना?





Answer: (C) मटर 


Question 36:

निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?





Answer: (C) घास


Question 37:

किसी आहार श्रृंखला में शाकाहारी का निर्माण होता है-





Answer: (B) द्वित्तीय पोषी स्तर का

Question 38:

ओजोन परत के अपक्षय के लिए जिम्मेदार है।





Answer: (B) CFC


Question 39:

निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है-





Answer: (C) नाभिकीय ऊर्जा


Question 40:

पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए पवन की चाल न्यूनतम कितनी होनी चाहिए?





Answer: (A) 15Km/h

Important Links
JAC 10th 12th Date-sheet 2023 Download PDF
Download link
Download 12th Model Paper 2023 
Download link
Admit Card
Click Here
WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

1 thought on “JAC class 10th Science Model Paper 2023 with Solution, Download Here..”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!