Jharkhand e Kalyan Scholarship 2023: झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति जारी, जल्द करें आवेदन..

झारखंड सरकार कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा जाति के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रमो में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। 

छात्रवृत्ति के लिए आय की अधिसीमा:

अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता पिता या अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं हो तथा पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता या अभिभावक सभी स्रोतों से वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से अधिक नहीं हो, इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

e-kalyan Scholarship 2023 Overview

Name of Organization Jharkhand Govt. Welfare Department
Category Scholarship
Article  e Kalyan Scholarship 2022-23
Scheme e Kalyan Post Matric Scholarship Scheme

e- Kalyan Scholarship Scheme

State Jharkhand
Eligibility Pre-Matric/Post-Matric/10+/UG/PG
Pre-Matric Scholarship Apply Open
Pre-Matric Scholarship Apply Open
Apply Start Date 21-02-2023
Apply Last Date 17-03-2023
Official Website https://ekalyan.cgg.gov.in/
Telegram Join Us

Also Read:

e-Kalyan Scholarship 2023: Important Documents

Important Documents

S.No. Documents
1 Student Photo (फोटो)
2 Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
3 Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
4 Residence Certificate (स्थानीय/आवासीय प्रमाण पत्र)
5 Bonafide Certificate (बोनफाइड प्रमाण पत्र)
6 Previous Marks Sheet (पिछला अंक प्रमाण पत्र)
7 Bank Passbook (बैंक पासबुक)
8 Scan copy of Application Form (आवेदन पत्र)

पारिवारिक आय (Family Income):

Category Income (in year)
ST ₹2,50,000/-
SC ₹2,50,000/-
BC-1, BC-2 ₹1,50,000/-

आवेदन करने की प्रक्रिया:

छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट ने दिए गए सभी दिशानिर्देशों एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी printout में हस्ताक्षर कर एवं अन्य सभी वाछिंत प्रमाण पत्रों की scanned copy JPEG/JPG में 150kb तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे:-

  1. Online आवेदन के पश्चात Printout पर छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित अपलोड करें।
  2. Online के माध्यम से निर्गत आए प्रमाण पत्र (Income Certificate) अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपायुक्त स्तर से निर्गत की मूल प्रति दिनांक 01.10.2022 से निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा।
  3. Online के माध्यम से निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate)अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/विकास पदाधिकारी अथवा उपायुक्त स्तर से बना हुआ होना चाहिए।
  4. Online के माध्यम से आवासीय प्रमाण-पत्र (Residential Certificate) अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी/विकास पदाधिकारी अथवा उपायुक्त स्तर से बना हुआ होना चाहिए।
  5. कॉलेज द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत Bonafide Certificate (with Fee Structure) निर्गत संख्या एवं दिनांक के साथ एक पृष्ठ में बना हुआ होना चाहिए।
  6. पूर्व की परीक्षा के अंक पत्र (previous mark sheet) के अभी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  7. छात्र के नाम पर बैंक खाता पासबुक की पृष्ठ जिसमें Account Number एवं IFSC Code उल्लेखित हो, की photo copy (बैंक खाता को आधार संख्या से लिंक होना अनिवार्य है)।

e-Kalyan Jharkahnd Portal क्या है?

ई-कल्याण पोर्टल झारखण्ड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने का Official Website है। E Kalyan Portal पर सभी Registred Institute के Students Online Apply कर सकते हैं और Scholarship का पैसा पा सकते हैं। वैसे Students जो Jharkhand के बाहर पढाई कर रहे हैं वे भी Scholarship के लिए Form Apply कर सकते हैं।

Important Links
Apply Here
Click Here
Download Notification
Click Here
WhatsApp Group Join
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!