Class 11 Political Science Important Questions [Download PDF]

प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें।

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष कुछ विषयों के Important Questions साझा करने वाले हैं, जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी। जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है।

आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है। किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

बोर्ड एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न 

हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है। जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है।

यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं। तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है।

झारखंड बोर्ड के Model Paper एवं इनके हल PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें:

Join Telegram Channel: For more information about JAC board

Question 1:

झारखण्ड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?

      1. A) दुमका
      1. B) राँची
      1. C) हजारीबाग
      1. D) जमशेदपुर

Answer: (B) राँची

Question 2:

भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की शक्ति का प्रयोग कौन करता है ?

      1. A) केवल सर्वोच्च न्यायालय,
      1. B) भारत के क्षेत्र में सभी न्यायालय,
      1. C) सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय,
      1. D) भारत के राष्ट्रपति ।

Answer: (C) सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय,

Question 3:

किसने कहा है ‘भारतीय संविधान अर्द्ध संघात्मक है ?

      1. A) डी० डी० वसु,
      1. B) एम० भी० पायली,
      1. C) आइवर जेनिग्स,
      1. D) के० सी० व्हीयर

Answer: (D) के० सी० व्हीयर

Question 4:

समवर्ती सूची में कुल कितने विषय रखे गए हैं ?

    1. A) 97
      B) 47
      C) 66
      D) 100

Answer: (C) option

Question 5:

स्थानीय स्वशासन की सर्वोत्तम व्याख्या यह की जा सकती है कि वह एक उदाहरण है-

      1. A) संघवाद की
      1. B) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की
      1. C) प्रशासकीय प्रयोजन की
      1. D) प्रत्यय लोकतंत्र की

Answer: (B) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की

Question 6:

ग्राम पंचायत की आय का स्रोत है-

      1. A) भूमि व स्थानीय कर
      1. B) मृत्युकर
      1. C) मेला एवं बाजार कर
      1. D) मकान एवं पशुकर

Answer: (C) मेला एवं बाजार कर

Question 7:

भारतीय संविधान भारत को वर्णित करता है-

      1. A) एक अर्द्धसंघ,
      1. B) एक संघ,
      1. C) एक सहकारी संघ,
      1. D) राज्यों का संघ ।

Answer: (D) राज्यों का संघ ।

Question 8:

भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया कैसी है ?

      1. A) सरल
      1. B) बहुत कठोर
      1. C) कठोर
      1. D) सरल एवं कठोर

Answer: (D) सरल एवं कठोर


Question 9:

किनका कथन है कि “यदि समय के साथ संविधान नहीं बदला तो क्रांति हो जायगी”?

      1. A) ए० वी० डायसी,
      1. B) लॉर्ड टी० वी० मैकाले,
      1. C) डब्ल्यू वी० मुनरो,
      1. D) एन० ए० पालकीवाला

Answer: (B) लॉर्ड टी० वी० मैकाले,

Question 10:

हॉब्स को किस रूप में जाना जाता है ?

      1. A) राजनेता
      1. B) राजनीतिक दार्शनिक
      1. C) संगीतज्ञ
      1. D) खिलाड़ी

Answer: (B) राजनीतिक दार्शनिक

Question 11:

हिंद-स्वराज पुस्तक किसने लिखी ?

      1. A) डॉ० अम्बेदकर
      1. B) जवाहर लाल नेहरू
      1. C) महात्मा गाँधी
      1. D) जय प्रकाश नारायण

Answer: (C) महात्मा गाँधी

Question 12:

इनमें से कौन राजनेता नहीं है ?

      1. A) जे० जे० रूसो
      1. B) कार्ल मार्क्स
      1. C) महात्मा गाँधी,
      1. D) इनमें सभी

Answer: (d) इनमें सभी

Question 13:

स्वतंत्रता के सकारात्मक दृष्टिकोण के पक्षधर इनमें से कौन नहीं है ?

      1. A) टी० एच० ग्रीन,
      1. B) जॉन लॉक,
      1. C) एच० जे० लास्की,
      1. D) एफ० ए० हायक

Answer: (D) एफ० ए० हायक

Question 14:

इनमें से किनका कथन है कि ‘मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किन्तु वह हर जगह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है’ ?

      1. A) जे० एस० मिल,
      1. B) टी० एच० ग्रीन,
      1. C) जे० जे० रूसो
      1. D) एच० जे० लास्की

Answer: (C) जे० जे० रूसो

Question 15:

नारीवाद के अनुसार स्त्रीपुरुष असमानता का कारक है-

      1. A) मातृसत्ता
      1. B) पितृसत्ता
      1. C) नैसर्गिक
      1. D) आवश्यक

Answer: (B) पितृसत्ता

Question 16:

20वीं शताब्दी के किस एक महानतम व्यक्ति की आत्मकथा का शीर्षक “लॉग वाक टू फ्रीडम है ?

      1. A) नेल्सन मंडेला,
      1. B) अंग-सान-यू.
      1. C) महात्मा गाँधी,
      1. D) मार्टिन लूथर किंग।

Answer: (A) नेल्सन मंडेला,


Question 17:

सामाजिक न्याय का तात्पर्य है-

      1. A) सभी को समान राजनीतिक अधिकार,
      1. B) सभी को समान आर्थिक अधिकार,
      1. C) सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार,
      1. D) सभी प्रकार के भेदभाव तथा जाति रंग धर्म लिंग इत्यादि पर आधारित विशेषाधिकार की समाप्ति।

Answer: (D) सभी प्रकार के भेदभाव तथा जाति रंग धर्म लिंग इत्यादि पर आधारित विशेषाधिकार की समाप्ति।

Question 18:

‘ए थ्योरी ऑफ जस्टिस’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

      1. A) जॉन रॉल्स
      1. B) आर० एच० टॉनी,
      1. C) जे० एस० मिल,
      1. D) एल०टी० हाबहाउस

Answer: (A) जॉन रॉल्स

Question 19:

जस्टिस शब्द लैटिन भाषा के ‘Jus’ शब्द से बना है जिनका अर्थ है-

      1. A) फैसला
      1. B) न्याय
      1. C) बांधना या बंधन
      1. D) निर्णय

Answer: (C) बांधना या बंधन

Question 20:

‘अधिकारहीन’ व्यक्ति की स्थिति होती है-

      1. A) मालिक
      1. B) गुलाम
      1. C) मनचला
      1. D) पागल

Answer: (B) गुलाम

Question 21:

इनमें कौन प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धांत का समर्थक है ?

      1. A) जेरेमी वेन्थम
      1. B) एच० जे० लास्की
      1. C) जॉन लॉक
      1. D) एडमण्ड वार्कर

Answer: (C) जॉन लॉक

Question 22:

“भगवान ने सभी को जन्म से स्वतंत्र व समान बनाया है”-

      1. A) कानूनी सिद्धांत,
      1. B) मार्क्सवादी सिद्धांत,
      1. C) आदर्शवादी सिद्धांत
      1. D) प्राकृतिक सिद्धांत

Answer: (D) प्राकृतिक सिद्धांत

Question 23:

किनका कथन है कि सम्पति का अधिकार प्राकृतिक अधिकार है ?

      1. A) थॉमस हॉब्स
      1. B) कार्ल मार्क्स
      1. C) ई० वार्कर
      1. D) जॉन ऑस्टिन

Answer: (A) थॉमस हॉब्स

Question 24:

भारत में कौन-सी नागरिकता है ?

      1. A) एकहरी
      1. B) दोहरी
      1. C) बहु-नागरिकता
      1. D) लोप नागरिकता

Answer: (B) दोहरी


Question 25:

देशद्रोही को वंचित किया जा सकता है ?

      1. A) पढ़ने से,
      1. B) धर्म मानने से,
      1. C) खाना खाने से,
      1. D) नागरिकता से ।

Answer: (D) नागरिकता से ।

Question 26:

भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है ?

      1. A) भारतीय बैंक में धन जमाकर
      1. B) जन्म द्वारा,
      1. C) देशीकरण द्वारा,
      1. D) किसी भू-भाग के संम्मिलित होने से।

Answer: (A) भारतीय बैंक में धन जमाकर

Question 27:

किस भारतीय चिंतक ने राष्ट्रवाद को विश्व बन्धुत्ववाद का शत्रु माना है ?

      1. A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
      1. B) महर्षि दयानन्द सरस्वती
      1. C) राजा राम मोहन राय
      1. D) डॉ० राधाकृष्णन

Answer: (A) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Question 28:

किस वर्ष सोवियत संघ का विघटन हुआ ?

    1. A) 1945
      B) 1991
      C) 1999
      D) 2001

Answer: (B) 1991

Question 29:

धर्मनिरपेक्षवाद में क्या सही है-

      1. A) राज्य चर्च के अधीन होगा।
      1. B) राज्य का कोई विशेष धर्म होगा।
      1. C) धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव होगा।
      1. D) धर्म व राजनीति पृथक होंगे।

Answer: (C) धर्म के आधार पर लोगों में भेदभाव होगा।

Question 30:

धर्मनिरपेक्षवाद किस से संबंधित है ?

      1. A) आतंकवाद
      1. B) विज्ञानवाद
      1. C) मानववाद
      1. D) (B) और (C) दोनों

Answer: (D) (B) और (C) दोनों

Question 31:

किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया है ?

      1. A) 42वाँ संशोधन,
      1. B) 44वाँ संशोधन,
      1. C) 50वाँ संशोधन,
      1. D) 61वाँ संशोधन

Answer: (A) 42वाँ संशोधन,

Question 32:

शांति को बनाये रखने हेतु कौन-सी रणनीति उचित नहीं है ?

      1. A) सत्ता का संतुलन,
      1. B) सामूहिक सुरक्षा,
      1. C) राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना,
      1. D) युद्ध त्याग की संधि

Answer: (C) राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना,


Question 33:

निःशस्त्रीकरण का ध्येय क्या है ?

      1. A) शस्त्र का प्रयोग नहीं करना,
      1. B) आवश्यक सीमा तक शस्त्रों की कटौती,
      1. C) शस्त्र का अभाव,
      1. D) शस्त्र बेचने पर प्रतिबंध

Answer: (B) आवश्यक सीमा तक शस्त्रों की कटौती,

Question 34:

भारत को किस श्रेणी में रखा जाता है ?

      1. A) विकसित
      1. B) अविकसित
      1. C) विकासशील
      1. D) इनमें कोई नहीं

Answer: (C) विकासशील

Question 35:

भारत में किनके चुनाव में ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली’ अपनायी जाती है ?

      1. A) राज्य सभा सदस्य,
      1. B) विधान परिषद् सदस्य,
      1. C) राज्यपाल
      1. D) राष्ट्रपति

Answer: (D) राष्ट्रपति

Question 36:

‘साधारण बहुमत प्रतिनिधित्व व्यवस्था’ के लिए गलत कथन है-

      1. A) यह प्रणाली अत्यंत सरल है।
      1. B) इसमें विकल्प चुनने में कठिनाई नहीं होती ।
      1. C) यह प्रणाली बहुत खर्चीली है।
      1. D) इसमें चुनाव परिणाम निकालने में कठिनाई नहीं होती ।

Answer: (C) यह प्रणाली बहुत खर्चीली है।

Question 37:

संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में की गई है ?

      1. A) भाग-II,
      1. B) भाग-III,
      1. C) भाग – IV,
      1. D) भाग -V.

Answer: (D) भाग -V

Question 38:

भारतीय संविधान के अनुसार देश का ‘प्रथम नागरिक’ कौन होता है ?

      1. A) लोकसभा अध्यक्ष,
      1. B) राष्ट्रपति
      1. C) उपराष्ट्रपति
      1. D) प्रधानमंत्री

Answer: (B) राष्ट्रपति

Question 39:

भारत का उपराष्ट्रपति किसका ‘पदेन सभापति होता है ?

      1. A) लोकसभा
      1. B) राज्यसभा
      1. C) विधान सभा
      1. D) इनमें कोई नहीं

Answer: (B) राज्यसभा

Question 40:

प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?

      1. A) लोकसभा अध्यक्ष,
      1. B) राज्यसभा का सभापति,
      1. C) राष्ट्रपति
      1. D) उप-राष्ट्रपति

Answer: (C) राष्ट्रपति

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।

Next History >>

Important Links
Syllabus
Click Here
Time – Table
Click Here
OMR – Sheet Click Here
Result Click Here
All Class Model Paper Click Here

 

FAQs

मॉडल प्रश्न पत्र क्या है?

Model Question Paper संबंधित बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए प्रकाशित किए जाते हैं, जो प्रश्न पत्र का एक प्रारूप है। मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से हम जान सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं, किस प्रश्न पर कितने अंक प्राप्त होंगे आदि, जो आपको अभ्यास और स्व-मूल्यांकन में मदद कर सकते हैं।

मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षा में कैसे मदद कर सकता है?

1. आपको अपनी परीक्षाओं का अभ्यास करने में मदद करता है।
2. परीक्षा की अवधि के लिए अपना समय प्रबंधित करने में आपकी सहायता करता है।
3. परीक्षा की अवधि के लिए आपको आश्वस्त करने में मदद करता है।
4. परीक्षा की अवधि के लिए आपके स्व-मूल्यांकन में मदद करता है।
5. आपको अपनी परीक्षा के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद करता है।

आप JAC कक्षा 11वीं मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

आप झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ से JAC 11वीं मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ है।

आप पीडीएफ में मॉडल प्रश्न पत्र कैसे खोल सकते हैं?

अपना PDF मॉडल प्रश्न पत्र खोलने के लिए PDF Reader सॉफ्टवेयर और App डाउनलोड करें।

~ JAC के बारे में ~

झारखंड राज्य 15 नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना के लिए एक अधिनियम झारखंड राज्य विधानमंडल द्वारा अधिनियमित किया गया था और 26.12.2003 को राज्य के राज्यपाल द्वारा सहमति दी गई थी, जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल एक्ट 02.7.2003 के रूप में जाना जाता था।

WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!