Class 9 Hindi MCQ Question 2023

JAC 9th Hindi Moat Important Question 2023 इस पोस्ट में Class 9th के Hindi जिसमें से परीक्षा संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर इस आर्टिकल में दिया जा रहा है जो कक्षा 9वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए Hindi के परीक्षा में काफी Helpful रहने वाला है।

Class 9th के विद्यार्थियों को Hindi का PDF लिंक नीचे दिया जा रहा है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड एकेडमी काउंसिल कक्षा 9वीं की परीक्षा सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ Question) पूछे जाएंगे जिसमें कुल 40 प्रश्न रहेंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 अंक का रहेगा यानी कि कुल 40 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं 10 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल कॉलेज स्तर से किया जाएगा विद्यार्थियों को कुल 5 मुख्य विषयों की की परीक्षा देनी है जिसमें से 4 विषय में पास होना अनिवार्य है।

खंड ‘अ’ – अपठित बोध

■ निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1-5 तक के लिए सही विकल्प का चयन करें :

बड़े-बड़े कल कारखाने बेशुमार धुआँ उगलते हैं उनके कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है । क्या आपने सड़कों और रेल के पटरियों के दोनों ओर के पेड-पौधों को देखा है? वे कितने कमजोर और रोगग्रस्त दीखते हैं। धूल-धुसरित मटमैले काले से कारखाने से कचड़े निकल रहे हैं। जो प्रायः जलाशयों में प्रवाहित कर दिए जाते हैं कहीं कहीं खुली हवा में भी कचड़े डाले जाते हैं। इन कचड़ों में बहुत तरह के जहरीले रसायन होते हैं। जो हवा, पानी और भूमि को दूषित करते हैं। हमारे पूर्वज वायुमंडल की शुद्धता को बनाये रखने के लिए हवन करते थे और पेड़ों को काटने की अपेक्षा लगाने पर जोर देते थे ।

वेदों में सूर्य, पवन, वरुण आदि की स्तुति के लिए सुंदर मंत्र हैं और प्रकृति की सुंदरता का मनोरम वर्णन है। किन्तु आधुनिक मानव ने प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ा दी है कि लगता है कि एक दिन सुन्दर सलोनी धरती जिसके बारे में वैज्ञानिक मानते हैं कि असंख्य तारामंडल में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है, वह भी बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण आगामी कुछ ही वर्षो में जीवन रहित हो सकती है।

1, बड़े-बड़े कल कारखाने क्या उगलते हैं ?

(1) रूआँ

(2) कुआँ

(3) धुआँ

(4) चुआँ

Ans. (3)

  1. कल कारखानों से लगातार क्या निकल रहे हैं?

(1) कचड़े

(2) मिट्टी

(3) पत्थर

(4) पानी

Ans. (1)

3.कारखानों से निकलने वाले खराब पदार्थ में कैसे रसायन होते हैं?

(1) रूपहले

(2) सुनहले

(3) खूबसूरत 

(4) जहरीले

Ans. (4)

  1. हमारे पूर्वज वायुमंडल की शुद्धता के लिए क्या करते थे ?

(1) पवन

(2) श्रवण

(3) हवन

(4) भ्रमण

Ans. (3)

  1. आधुनिक मानव ने किसी मात्रा अधिक बढ़ा दी है?

(1) प्रदूषण की

(2) खरदुषण की

(3) प्रदूषण की

(4) परिदूषण की

Ans. (1)

■ निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर प्रश्न संख्या 6-10 तक के लिए

सही विकल्प को चुनें

क्षणभर रुक कर विश्राम करो

क्यों नदी निरंतर बहती हो ? जब-जब मैंने देखा पाया तुम दौड़-धूप में बहती हो ।

लहरों पर लहर उठाती हो तट-बंधों से टकराती हो । संधर्ष स्त्रोत है जीवन का तुम हँस-हँसकर बतलाती हो ।

भूधराकार चट्टानों को

लड़-लड़ कर तोड़ दिया तुमने ? पर्वत समरस मैदान बनें

रुख अपना मोड़ दिया तुमने ।

ताकत को ताकत से काटा कमजोरों को पुचकार दिया । ऊँचे शिखरों पर वार किया। फसलों को चुमा, प्यार दिया ।

हे कांति-शांति की पयस्विनी तुमको मैं केवल नदी कहूँ

या स्वतंत्रता संघर्ष कहूँ

या फसलों की जिंदगी कहूँ ।

  1. क्षणभर रुककर किसे विश्राम करने को कहा जा रहा है?

(1) नदी को

(2) धूप को

(3) लकीर को

(4) तटबंध को

Ans. (1)

  1. नदी ने किसे पुचकारा?

(1) पर्वतों को

(2) तटबंधों को

(3) फसलों को

(4) कमजोरों को

Ans. (4)

8.नदी का जीवन कैसा है ?

(1) सरल

(2) मस्ती भरा

(3) संघर्षभरा

(4) साधारण

Ans. (3)

  1. स्त्रोत का अर्थ है?

(1) माध्यम

(2) मध्यम

(3) मध्दिम

(4) मनोरम

Ans. (1)

  1. जीवन का स्रोत क्या है?

(1) नदी

(3) नदी का संघर्ष

(2) संघर्ष (4) निरंतर चलना

Ans. (1)

खण्ड ‘ब’

  • पत्र लेखन

—————

( प्रश्न सं० 11 से 15 तक)

■ नीचे दिए गए पत्र लेखन के रिक्त स्थानों को सही विकल्प द्वारा भरें :

सेवा में,

……..11……..

अ. ब. स.

………12……..: छात्रावास में स्थान हेतु ।

महोदय,

सविनय ……… 13 …….. यह है कि मैं आपके विद्यालय की ……14……..कक्षा का छात्र / छात्रा हूँ मेरा घर यहाँ से काफी दूर है। प्रतिदिन आना-जाना …..15……नहीं हो पाता है इसलिए मैं . छात्रावास में रहना चाहता / चाहती हूँ ।

अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मुझे छात्रावास में रहने की अनुमति देने की कृपा की जाय।

आपका / आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

अ. ब. स

वर्ग नवम्

क्रमांक 10

11.

(1) प्रधानाध्यापक

(2) प्राचार्य

(3) शिक्षक

(4) अध्यापक

Ans. (1)

12.

(1) प्रेषक

(2) विषय

(3) प्रसंग

(4) संदर्भ

Ans. (2)

13.

(1) प्रार्थना

(2) महाशय

(3) महोदय

(4) निवेदक

Ans. (4)

14.

(1) सातवीं

(2) आठवीं

(3) नवीं

(4) दसवीं

Ans. (3)

15.

(1) असंभव

(2) संभव

(3) सहज

(4) सरल

Ans. (2)

खण्ड ‘स’ व्यावहारिक व्याकरण

(प्रश्न सं. 16 से 25 तक)

  1. ‘अभिमान’ शब्द में मूल शब्द मान है इसमें कौन सा उपसर्ग लगा है?

(1) मान

(2) भिमान (3) अभि

  1. गायक का सही स्त्रीलिंग रूप होगा:-

(4) अति

Ans. (3)

(1) गायकी

(2) गायिकी (3) गायिका (4) गायीकी

Ans. (3)

  1. एक का बहुवचन होगा।

(1) अनेक (2) अनेको (3) अनेका

(4) एको

Ans. (1)

  1. निम्नलिखित में से संख्यावाचक विशेषण कौन है?

(1) सफेद कमीज

(2) लाल गुलाब

(3) चार अमरूद

(4) मीठे रसगुल्ले

Ans. (3)

  1. सीमा अच्छी…….. है।

(1) कवयित्री (2) कवि

(3) कवयीत्री (4) कवत्री

Ans. (1)

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!