jac board class 11 model paper 2023,galta loha class 11 hindi mcq,miya nasiruddin class 11 hindi mcq,lass 11 hindi mcq questions,class 11 hindi chapter mcq questions,class 11 hindi answer key 2023,jac board model paper 2023 class 11,class 11 ka model paper 2023 jac board,hindi elective class 11 jac board,class 11 hindi idgah mcq,class 11 hindi mcq questions,idgah mcq in hindi class 11,cbse class 11 hindi aroh mcq,class 11 hindi chapter 1 mcq
प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें।
इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष हिन्दी विषयो के कुछ Important Questions साझा करने वाले हैं, जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं।
इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी। जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है।
आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है। किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
बोर्ड एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न
हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है। जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है।
यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं। तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है।
झारखंड बोर्ड के महत्वपूर्ण प्रश्नों के हल PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें:
Join Telegram Channel
खण्ड ‘क’ (अपठित बोध)
निम्नांकित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 4 के लिए सही विकल्प का चयन करें-
तरुणाई है नाम सिंधु की उठती लहरों के गर्जन का,
चट्टानों से टक्कर लेना लक्ष्य बने जिनके जीवन का।
विफल प्रयासों से भी दूना वेग भुजाओं में भर जाता,
जोड़ा-करता जिनके गति से नव उत्साह निरंतर नाता ।
पर्वत के विशाल शिखरों-सा यौवन उसका ही है अक्षय,
जिसके चरणों पर सागर के होते अनगिनत ज्वार सदा लय ।
अचल खड़े रहते जो ऊँचा, शीश उठाए तूफानों में,
सहनशीलता, दृढ़ता, हँसती जिनके यौवन प्राणों में।
1. यौवन की तुलना किससे की गई है ?
(1) झरना से,
(2) पर्वत के शिखर से,
(3) नदियों से,
(4) पेड़।
उत्तर- (2)
2. यौवन की सार्थकता तब मानी जाती है जब-
(1) कठिनाइयों से हार न माने,
(2) संघर्षरत रहें,
(3) उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें,
(4) इनमें सभी।
उत्तर- (4)
3. कवि के अनुसार यौवन क्या है ?
(1) चट्टानों से टक्कर लेना,
(2) नव उत्साह से नाता जोड़ना,
(3) विफल प्रयासों से दोगुना वेग भुजाओं में भरना,
(4) इनमें सभी
उत्तर- (4)
4. काव्यांश के अनुसार नवयुवकों में क्या गुण होते हैं ?
(1) अदम्य दृढ़ता,
(2) सहनशीलता,
(3) उत्साह,
(4) इनमें सभी।
उत्तर- (2)
निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5 से 8 के लिए सही विकल्प का चयन करें-
परिश्रम को सफलता की कुंजी माना गया है। जीवन में सफलता पुरुषार्थ से ही प्राप्त होती है। कहा भी है- उद्योगी पुरुष लक्ष्मी का वरण करते हैं जो भाग्यवादी हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलता। वे हाथ पर हाथ धरे रह जाते हैं अवसर उनके सामने से निकल जाता है भाग्य कठिन परिश्रम का ही दूसरा नाम है। प्रक्रति को ही देखिए सारे जड़-चेतन अपने कार्य में लगे रहते हैं चींटी को भी पल-भर चैन नहीं। मधुमक्खी जाने कितनी लंबी यात्रा कर बूंद-बूंद मधु जुटाती है गुर्गे को सुबह बाँग लगानी ही है फिर मनुष्य को बुद्धि मिली है, विवेक मिला है। यह निठल्ला बैठे तो सफलता की कामना करना व्यर्थ है विश्व में जो देश आगे बढ़े हैं, उनकी सफलता का रहस्य कठिन परिश्रम ही है।
5. किसको कुछ नहीं मिलता है ?
(1) कर्मवादी को,
(2) भाग्यवादी को,
(3) दृढसंकल्पी को,
(4) पुरुषार्थी को।
उत्तर- (2)
6. विश्व में जो देश आगे बढ़े हैं, उनकी सफलता का रहस्य क्या है ?
(1) अत्यधिक संसाधन,
(2) कठिन परिश्रम,
(3) भौगोलिक परिस्थिति,
(4) औद्योगीकरण ।
उत्तर- (2)
7. भाग्य का दूसरा नाम है-
(1) आलस्य,
(2) कठिन परिश्रम,
(3) कायरता,
(4) भाग्यवादी ।
उत्तर- (2)
8. गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है-
(1) परिश्रम,
(2) चींटी,
(3) प्रतिभा,
(4) भाग्यवादी ।
उत्तर- (1)
खण्ड ‘ख’
(अभिव्यक्ति और माध्यम )
9. आलेख एक विधा है-
(1) गद्य लेखन की,
(2) लघु कथा की.
(3) नाटक की,
(4) उपन्यास की ।
उत्तर- (1)
10. जनसंचार का श्रव्य माध्यम कौन-सा है ?
(1) दूरदर्शन,
(2) समाचार-पत्र,
(3) रेडियो,
(4) पत्रिकाएँ ।
उत्तर- (3)
Also Read: |
11. फीचर के लिए हिन्दी में कौन-सा शब्द प्रयुक्त होता है ?
(1) रूपक,
(2) विज्ञापन,
(3) समाचार,
(4) संपादकीय |
उत्तर- (1)
12. प्रतिवेदन अंग्रेजी के किस शब्द का हिन्दी रूपांतरण है ?
(1) न्यूज,
(2) फीचर,
(3) रिपोर्ट,
(4) एडिटिंग |
उत्तर- (3)
13. समाचार-पत्र किस जनसंचार माध्यम का एक रूप है ?
(1) दृश्य-श्रव्य माध्यम,
(2) प्रिंट माध्यम,
(3) श्रव्य माध्यम,
(4) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर- (2)
14. उल्टा पिरामिड शैली का प्रयोग निम्न में से किस लेखन में होता है ?
(1) पत्र लेखन में,
(2) निबंध लेखन में,
(3) समाचार वाचन में,
(4) समाचार लेखन में।
उत्तर- (4)
15. हिन्दी में पहला समाचार-पत्र का क्या नाम है ?
(1) अमर उजाला,
(2) उदंत मार्तंड,
(3) दैनिक जागरण,
(4) हिन्दुस्तान।
उत्तर- (2)
16 समाचार पत्र में कितने प्रकार के ककारो का प्रयोग किया जाता है ?
(1) एक,
(2) दो,
(3) चार,
(4) छः ।
उत्तर- (4)
17. संचार का सबसे नवीन और लोकप्रिय माध्यम है-
(1) समाचार-पत्र,
(2) रेडियो,
(3) इंटरनेट,
(4) टेलीविजन
उत्तर- (3)
18. सूचनाओं का संकलन कर संपादक तक पहुँचाने की जिम्मेदारी किसकी होती है ?
(1) पत्रकार,
(2) संपादक,
(3) लेखक,
(4) खिलाड़ी।
उत्तर- (1)
खण्ड ‘ग’ (पाठ्यपुस्तक)
निम्नांकित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 19 से 22 के लिए सही विकल्प का चयन करें-
मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई
जाके सिर मोर-मुकुट, मेरो पति सोई
छाँड़ि दयी कुल की कानि, कहा करिहै कोई ?
संतन ढिग बैठि-बैठि, लोक-लाज खोयी ?
19. प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता कौन है ?
(1) कबीर,
(2) महादेवी वर्मा,
(3) मीराबाई,
(4) अक्क महादेवी ।
उत्तर- (3)
20. ‘गोपाल’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
(1) राम,
(2) कृष्ण,
(3) शिव,
(4) विष्णु।
उत्तर- (2)
21. कुल की कानि का अर्थ क्या है ?
(1) परिवार की खुशी,
(2) परिवार का कार्य,
(3) परिवार की मर्यादा,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर- (3)
22. मीराबाई ने अपना पति किसे स्वीकार किया है ?
(1) कृष्ण,
(2) विष्णु,
(3) राम,
(4) शिव।
उत्तर- (1)
निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन करें-
23. कबीरदास ने किसका खंडन किया है ?
(1) बाह्याडंबर और रूढ़िवाद का,
(2) शासन पक्ष का,
(3) मानवीय संवेदनाओं का,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर- (1)
24. कबीर की भाषा है-
(1) अवधी,
(2) सधुक्कड़ी,
(3) ब्रजभाषा,
(4) भोजपुरी।
उत्तर-(2)
25. मीरा को विष का प्याला किसने भेजा ?
(1) राणा,
(2) पिता,
(3) सखी,
(4) पति।
उत्तर-(1)
26. ‘वे आँखें’ कविता में किसका चित्रण नहीं किया गया है?
(1) पुत्र की मृत्यु,
(2) ग्रामीण परिवेश,
(3) पिता की मृत्यु,
(4) पत्नी की मृत्यु |
उत्तर- (3)
27. रो पड़े होंगे बराबर पांचवे का नाम लेकर इस पंक्ति में किसके रो पड़ने का उल्लेख है ?
(1) भाई के,
(2) पिता के,
(3) माता के,
(4) बहन के
उत्तर- (2)
निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 28 से 31 के लिए सही विकल्प का चयन करें-
हुआ यह कि हम एक दुपहरी जामा मस्जिद के आड़े पड़े मटियामहल’ के गढ़या मुहल्ले की ओर निकल गए। एक निहायत मामूली अँधेरी-सी दुकान पर फटाफट आटे का ढेर सनते देख ठिठके सोचा, सेवइयों की तैयारी होगी, पर पूछने पर मालूम हुआ खानदानी नानबाई मियाँ नसीरुद्दीन की दुकान पर खड़े हैं मियाँ मशहूर हैं- छप्पन किस्म की रोटियाँ बनाने के लिए हमने जो अंदर झाँका तो पाया, मियाँ चारपाई पर बैठे बीड़ी का मजा ले रहे हैं।
28. मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के लेखक कौन हैं ?
(1) मन्नू भंडारी,
(3) शेखर जोशी,
(2) कृष्णा सोबती,
(4) प्रेमचंद |
उत्तर- (2)
29. मियाँ नसीरुद्दीन कितने प्रकार की रोटियाँ बनाते थे ?
(1) छप्पन,
(2) पचास,
(3) चालीस,
(4) सत्तर।
उत्तर- (1)
30. चारपाई पर बैठे बीड़ी का मजा कौन ले रहा है ?
(1) मियाँ कल्लन,
(2) मियाँ वालिद,
(3) मियाँ नसीरुद्दीन,
(4) इनमें कोई नहीं।
उत्तर-(3)
31. लेखिका जब दुकान के अंदर जाकर देखती है तो क्या हो रहा था ?
(1) सेवइयाँ बन रही थी,
(2) रोटियाँ बन रही थी,
(3) आटा सन रहा था,
(4) इनमें सभी ।
उत्तर-(4)
निम्नांकित प्रश्नों के सही विकल्प का चयन करें-
32. ‘पथेर पांचाली फिल्म किसके निर्देशन में बनी थी ?
(1) प्रेमचंद,
(2) सत्यजित राय,
(3) मनजीत राय,
(4) बलवीर सिंह ।
उत्तर- (2)
33. लेखक सत्यजित राय किस विभाग में काम करते थे ?
(1) शिक्षा विभाग,
(2) विज्ञापन कंपनी,
(3) मेडिकल विभाग,
(4) बिजली विभाग ।
उत्तर- (2)
34. मियाँ ने पढ़ाई के कितने तरीके बताएँ हैं ?
(1) दो,
(2) तीन,
(3) चार
(4) पाँच ।
उत्तर- (2)
35. मियाँ नसीरुद्दीन किस विधा की रचना है ?
(1) रिपोर्ताज,
(2) संस्मरण,
(3) जीवनी,
(4) आत्मकथा |
उत्तर- (2)
36. नमक का दारोगा कहानी से हमें क्या संदेश मिलता है ?
(1) निर्भय होकर कर्तव्य पालन का,
(2) समय अनुसार कार्य करने का,
(3) सूझ-बूझ से काम करने का,
(4) इनमें कोई नहीं ।
उत्तर- (1)
37. राजस्थान की रजत बूँदें के रचनाकार हैं ?
(1) अनुपम मिश्र,
(2) अनुज लुगुन,
(3) अनीता वर्मा,
(4) अनुकृति शर्मा
उत्तर- (1)
38. पालर पानी किसे कहते हैं ?
(1) भूजल,
(2) बरसात से मिलने वाला पानी,
(3) खड़िया पट्टी का पानी,
(4) नल का पानी।
उत्तर- (2)
39. कुई की चिनाई करने के लिए किस घास का उपयोग किया जाता है ?
(1) खींप घास,
(2) दूब घास,
(3) जूट,
(4) बेलबेट घास।
उत्तर- (1)
40. कुंई की चिनाई करने वाले को क्या कहते हैं ?
(1) मजदूर,
(2) मिस्त्री,
(3) चेलवांजी,
(4) चेजा।
उत्तर- (3)
निष्कर्ष:
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।
Important Links | |||||||||
Syllabus |
Click Here | ||||||||
Time – Table |
Click Here | ||||||||
OMR – Sheet | Click Here | ||||||||
Result | Click Here | ||||||||
All Class Model Paper | Click Here |
FAQs |
मॉडल प्रश्न पत्र क्या है?
Model Question Paper संबंधित बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए प्रकाशित किए जाते हैं, जो प्रश्न पत्र का एक प्रारूप है। मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से हम जान सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं, किस प्रश्न पर कितने अंक प्राप्त होंगे आदि, जो आपको अभ्यास और स्व-मूल्यांकन में मदद कर सकते हैं।
मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षा में कैसे मदद कर सकता है?
1. आपको अपनी परीक्षाओं का अभ्यास करने में मदद करता है।
2. परीक्षा की अवधि के लिए अपना समय प्रबंधित करने में आपकी सहायता करता है।
3. परीक्षा की अवधि के लिए आपको आश्वस्त करने में मदद करता है।
4. परीक्षा की अवधि के लिए आपके स्व-मूल्यांकन में मदद करता है।
5. आपको अपनी परीक्षा के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद करता है।
आप JAC कक्षा 8वीं मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
आप झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ से JAC 8वीं मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ है।
आप पीडीएफ में मॉडल प्रश्न पत्र कैसे खोल सकते हैं?
अपना PDF मॉडल प्रश्न पत्र खोलने के लिए PDF Reader सॉफ्टवेयर और App डाउनलोड करें।
~ JAC के बारे में ~ |
झारखंड राज्य 15 नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना के लिए एक अधिनियम झारखंड राज्य विधानमंडल द्वारा अधिनियमित किया गया था और 26.12.2003 को राज्य के राज्यपाल द्वारा सहमति दी गई थी, जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल एक्ट 02.7.2003 के रूप में जाना जाता था।
WhatsApp Group | Click Here | ||||||||
Join Telegram Channel | Click Here | ||||||||
Official Website | Click Here |