Jharkhand High Court Recruitment 2023: झारखंड हाईकोर्ट में PA की वैकेंसी, करें अप्लाई, जानें योग्यता और सैलरी..

jharkhand high court vacancy 2023,jharkhand high court recruitment 2023,jharkhand high court pa vacancy 2023,jharkhand civil court recruitment 2023,jharkhand recruitment 2023,jharkhand high court stenographer vacancy 2023,jharkhand high court vacancy,jharkhand civil court vacancy 2023,jharkhand new vacancy 2023,jharkhand je recruitment 2023,jharkhand vacancy 2023,jharkhand high court personal assistant,high court recruitment 2023.

Jharkhand High Court Recruitment 2023: झारखंड हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट (PA) के पद पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, PA के पद पर आवेदन करने के लिए Jharkhand High Court की ऑफिशियल वेबसाइट jhc.org.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Official Notification को Download करें..

इस वैकेंसी में सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं

झारखंड हाईकोर्ट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पर्सनल असिस्टेंट के पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2023 तक जारी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

JHC PA Recruitment ऐसे करें अप्लाई

  • इसमें अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jhc.org.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Advertisements के लिंक पर।
  • अगले पेज पर Jharkhand High Court JHC Personal Assistant PA Recruitment 2023 Apply Online के लिंक पर जाएं।
  • मांगी गई Details से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन के बाद Print Out ले लें।
jharkhand high court pa vacancy 2023

Jharkhand High Court PA Recruitment Overview

Authorised By Jharkhand High Court (JHC)
Category Government Job
Article Jharkhand High Court Recruitment 2023
State Jharkhand
Apply Start Date 25 May 2023
Apply Start Date 24 June 2023
Admit Card Date Updated Soon
Exam date October (Expected)
Official Website https://jhc.org.in/
  
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

Pay Scale & Education Qualification:

Name Of the Post Pay Scale Education Qualification
Personal Assistant for the High Court Of Jharkhand, Ranchi Pay Matrix Level 7 in the 7th PRC,
44900/- to 142400/-
Graduation or Equivalent degree from a recognized University/Institution.

Age Limit:

Minimum Age Limit 21 Years
Maximum Age Limit 35 Years

Examination Fee:

इस वैकेंसी में फीस जमा किए बिना आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये है। वहीं, एससी और एसटी के लिए 125 रुपये फीस तय हुई है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

Category Application Fee
General, BC-I, BC-II 500/-
SC, ST 125/-

मारे WhatsApp Group के साथ जुड़ें !
हमारे Telegram Channel के साथ जुड़ें!

JHC PA Eligibility कौन कर सकता है अप्लाई?

पर्सनल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की Typing Speed अच्छी होनी चाहिए। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए Shorthand Typing Speed 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। वहीं, इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Important Link
Apply Online
Click Here
Notification Download PDF
Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!