JAC 12th Arts Commerce Result 2023 Live Update:जैक आर्ट कॉमर्स का रिजल्ट कल दोपहर 3:30 बजे, यहां देखें अपना रिजल्ट

JAC Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2023 Live Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं आर्टस कॉमर्स परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है, झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की थीं। इन परीक्षाओं के परिणामों को झारखंड बोर्ड की आधिकारिक साइट jacresults.com, vidyastudy.com से देखा जा सकेगा। बता दें, अभी तक केवल 10वीं, 12वीं साइंस संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है, जबकि कॉमर्स व आर्टस का​ रिजल्ट जारी होना बाकी है। JAC Board Inter Arts Commerce Result 2023 Kab Aayega.

JAC Board Result 2023 Date: झारखंड एकेडमी काउंसिल जैक सोमवार को इंटर कॉमर्स आर्ट्स की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थी इंटर आर्ट्स कॉमर्स में 276,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट 29 मई यानिकि कल दोपहर 3:30 बजे जारी होने की उम्मीद है।

झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट कब जारी होगा?

वैसे छात्र एवं छात्राएं जो जैक बोर्ड इंटर आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैं। उन सभी विद्यार्थियों को बता दें कि आप सभी रिजल्ट को लेकर परेशान ना होए क्योंकि इस बार जैक बोर्ड के द्वारा इंटर आर्ट्स एंड कॉमर्स का रिजल्ट काफी ज्यादा बेहतर आने वाला है। झारखंड एकेडमी काउंसिल के द्वारा इंटर आर्ट्स एंड कॉमर्स स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई यानिकि कल दोपहर 3:30 बजे जारी होने की उम्मीद है।

Jharkhand Board Inter Arts & Commerce Result 2023- Overview

Board Name Jharkhand Academic Council, Ranchi (JAC)
Category Result
Article JAC 12th Arts Commerce Result 2023 Live Update
State Jharkhand
Class 12th  (Arts, Commerce)
Result Mode Online
Jharkhand Academic Council Link Available
JAC Board Result Date 30 May 2023, Timing (3:30 p.m)
Exam date from 14 March to 05 April
Official Website jac.jharkhand.gov.in/jac/
  
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us

हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़ें !
हमारे Telegram Channel के साथ जुड़ें!

 

इस साल, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है। कुल 74,679 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए। हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की है। अब जेएसी 12वीं कॉमर्स व आर्टस के नतीजे आना बाकी हैं।

झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड अपने साथ रखना होगा रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की मदद से फॉर्म भरना होगा।

जेएसी बोर्ड 12वीं  रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • JAC की Official Website https://www.jacresults.com/ पर जाएं।
  • JAC बोर्ड 12वीं Arts/Commerce रिजल्ट 2023 (स्ट्रीम) के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  • Submit‘ बटन पर क्लिक करें।
  • JAC बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का Printout या Download कर सकते हैं और ले सकते हैं।
JAC Board Result Download Link 
JAC Class 10th Result
Click Here
JAC Class 12th (Science) Result
Click Here
JAC Class 12th (Commerce) Result
Click Here
JAC Class 12th (Arts) Result

Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!