SSC CGL final answer key 2022 Released at ssc.nic.in यहाँ से कर सकेंगे चेक.

SSC CGL 2023 Final Answer Key: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी CGL 2022 के लिए टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है।

SSC CGL 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर Answer Key चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस Answer Key पर ऑब्जेक्शन का विकल्प नहीं मिलता है।

एसएससी सीजीएल के लिए पहले टियर की परीक्षा 9 फरवरी 2023 को आयोजित की गई। वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी। अब टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी हो गई है। नीचे बताए स्टेप्स से आंसर-की चेक करें।

12 जून से पहले डाउनलोड/चेक का लें 

एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट 13 मई, 2023 को घोषित किया गया था। एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा 62,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए 02 से 07 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। एसएससी की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार फाइनल आंसर-की का Print Out ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 29 मई शाम 4 बजे से 12 जून 2023 शाम 4 बजे तक के लिए उपलब्ध होगी।

SSC CGL 2023 Final Answer Key

SSC CGL Exam Result 2022- Overview

Organised by Staff Selection Commission (SSC)
Category Answer Key
Article SSC CGL Answer Key 2022 Download
Nationality All Over India
Tier- I Exam Date 09 Feb 2023
Tier- II Exam Date 07 March 2023
Answer Key  Available
Answer Key Download Last Date 12 June 2023
Official Website https://ssc.nic.in/

इन पदों पर होती हैं भर्तियां

  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
  • इंस्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner), (CBEC)
  • आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector), (CBDT)
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer), (AEO)
  • Assistant in Central Vigilance Commission
  • सहायक (Assistant), (AFHQ)

Join our WhatsApp Group!
Join our Telegram Channel!

SSC CGL final answer key 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “Combined Graduate Level Examination, 2022 (Tier- II) – उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट के साथ फाइनल आंसर-की अपलोड करना” पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आंसर-की चेक और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर-की चेक के अलावा, योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक भी दिए गए हैं। उम्मीदवार 29 मई 2023 शाम 4 बजे से अपने व्यक्तिगत अंक भी देख सकते हैं। SSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 को शुरू हुई थी। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया था।

Important Link
SSC CGL Answer key Tier II
Check Here
Notification PDF
Check Here
 WhatsApp
Join Us
Telegram
Join Us
Official Website Check Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!