Admission Open in BIT Mesra: रांची के बीआइटी मेसरा में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू, यहाँ से करें आवेदन..

bit mesra,bit mesra ranchi,bit mesra admission,bit mesra admission 2023,bit mesra admission procedure,how to get admission in bit mesra,direct admission in bit mesra 2021,how to apply admission in bit mesra,admission in ph.d,admission of bit mesra,bit mesra bca admission,bit mesra bba admission,bit mesra admission 2020,admission 2023 in bit,bit mesra bca admission 2023,bit mesra bba admission 2023,bit mesra b pharma admission 2023

BIT Mesra Admission 2023: रांची के बीआइटी मेसरा ने सत्र 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। संस्था के मेसरा (रांची), लालपुर एक्सटेंशन, देवघर, पटना, नोएडा और जयपुर कैंपस में संचालित विभिन्न बैचलर्स व मास्टर्स कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए Direct Link के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। या ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट www.bitmesra.ac.in से की जा सकेगी।

आवेदन शुल्क:

जेनरल व ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 1000 रुपये चुकाना होगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए संस्था ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। विद्यार्थी फोन नंबर 18003457057 और 18003457058 से संपर्क कर अपनी जिज्ञासा पूरी कर सकेंगे।

Category Application Fee
General/BC-I/BC-II 1500/-
SC/ST 1000/-
BIT Mesra Admission 2023

मास्टर्स कोर्स के लिए 10 तक करें आवेदन

बीटेक सफल अभ्यर्थी मेसरा कैंपस में संचालित एमटेक इन एयरोस्पेस, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, एन्वायरंमेंट साइंस, मैकेनिकल, प्रोडक्ट एंड इंडस्ट्रियल और रिमोट सेंसिंग इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा मेसरा कैंपस में एमएससी इन केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी व जियो-इंफॉर्मेटिक्स, एम-फार्मा इन फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकॉग्नोसी व फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एस्योरेंस और मास्टर्स ऑफ अर्बन प्लानिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है। पटना कैंपस से एमटेक करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसीइ (वायरलेस कम्यूनिकेशन) और CAE संकाय में आवेदन कर सकेंगे। वहीं, विभिन्न पांचों कैंपस में MCA और MBA के द्वितीय चरण में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न सभी कोर्स पर 10 जून तक आवेदन कर सकेंगे।

हमारे WhatsApp Group के साथ जुड़ें !
हमारे Telegram Channel के साथ जुड़ें!

देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में बीटेक लैटरल इंट्री की सुविधा

विभिन्न पांचों कैंपस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) व बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), मेसरा कैंपस में बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी-फार्मा) और जयपुर कैंपस में विभिन्न बीटेक कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है। वहीं, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके विद्यार्थी बीआइटी के देवघर, पटना और जयपुर कैंपस में संचालित बीटेक कोर्स में लैटरल इंट्री (द्वितीय वर्ष में) ले सकेंगे। इन सभी कोर्स पर इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 20 जून तक मेसरा कैंपस में संचालित बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 22 जून तक जयपुर कैंपस में बैचर ऑफ साइंस (एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया ) और मास्टर्स ऑफ साइंस (एनिमेशन डिजाइन) कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Important Link
Apply Online
Click Here
Notice
Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!