JSSC CGL New Vacancy 2023, official Notification out,कुल पदों की संख्या 2025 Full Deatils.

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आ रही है आपको बता दें कि जेएसएससी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय पर योगिता परीक्षा 2023 के वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है दिनांक 6 जून 2023 को जेएसएससी के द्वारा Combined Graduate Level (CGL) की कुल 2025 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जेएसएससी के द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को सक्षम आवेदन आमंत्रित किया गया है इच्छुक उम्मीदवार जो इस फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं वे उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म का आवेदन आसानी से कर सकते हैं

ऐसे उम्मीदवार जो JSSC CGL के वैकेंसी के फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को बता दें कि फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन 20 जून 2023 से शुरू हो रहा है तथा फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 की मध्यरात्रि तक दी गई है उम्मीदवार 21 जुलाई 2023 के मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं साथ ही साथ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने का लिंक दिनांक 23 जुलाई 2023 के मध्य रात्रि तक उपलब्ध कराया जाएगा दिनांक 25 जुलाई 2023 से लेकर 27 जुलाई 2023 की मध्य रात्रि तक उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में Candidate Name, Date of Birth, Email Id, Mobile Number को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराई जाएगी

JSSC CGL Recruitment 2023: Overview

Name Of Organization Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Name of Exam JSSC CGL Recruitment 2023
No. of Posts 2025
Category Govt Jobs
Article JSSC CGl 2023 Apply Online
Apply Date 20/06/2023
Last Date 19/07/2023
Exam Date Updated Soon
Admit card Updated Soon
Answer Key Updated Soon
Exam Mode Offline
Exam Fee GEN/OBC/EWS- 100/-
ST/SC – 50/-
Official Website https://www.jssc.nic.in/
Official Notification Join Now

NOTE: झारखंड नौकरी या झारखंड से संबंधित पल-पल की खबरों से रूबरू होना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp Group से अवश्य जुड़े ताकि झारखंड के सभी निकाली गई वैकेंसी एवं झारखंड राज्य से संबंधित सभी खबरों को सबसे पहले देख सके।

मारे WhatsApp Group के साथ जुड़ें !
हमारे Telegram Channel के साथ जुड़ें!

 

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification):

  • मैट्रिक तथा इंटर झारखंड के किसी भी विद्यालय से पास होना अनिवार्य है
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) या समकक्ष।

आवेदन शुल्क (Application fee):

  • सामान्य(GEN), EWS, BC-1, BC-2 के लिए 100/-
  • झारखंड राज्य निवास के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) 50/-

आयु सीमा (Age Limit):

सभी उम्मीदवारों को यह पता होना अति आवश्यक है कि आयु की गणना दिनांक 01. 08. 2023 के आधार पर चुना जाएगा। संयुक्त स्नातक स्तरीय पर योगिता परीक्षा 2023 के लिए भाग लेने के लिए कम से कम उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष का होना चाहिए।

वर्ग अधिकतम आयु
सामान्य(GEN) 35 वर्ष
BC-1, BC-2 पुरुष के लिए 37 वर्ष
BC-1, BC-2 महिला के लिए 38 वर्ष
ST/SC 40 वर्ष

JSSC CGL Syllabus 2023 & Exam

  • JSSC CGL Exam OMR Sheet पर ली जाएगी
  • JSSC CGL का Exam 3 paper में लिया जाता है
  • प्रत्येक paper के लिए 2-2 घंटा का समय दिया जाएगा
  • प्रत्येक paper में Qualifaction Marks 30% लाना अनिवार्य है
  • प्रत्येक सवाल सही करने पर 3 अंक दिए जाएंगे तथा गलत करने पर 1 अंक काट लिया जाएगा

Paper-1

विषय प्रश्न की संख्या
हिंदी भाषा ज्ञान 60
अंग्रेजी भाषा ज्ञान 60
कुल 120

 

Note:- Paper-1 हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा में 60-60 प्रश्न दिया होगा कुल मिलाकर 120 प्रश्न होंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा

Paper-2

विषय प्रश्न की संख्या
हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संथाली/बांग्ला/मुंडारी (मुंडा)/हो/खड़िया/कुडूख (उरांव)/कुरमाली/खोरठा/नागपुरी/पंचपरगनिया/उड़िया/संस्कृत 100

Paper-2 एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यार्थी दे सकेंगे इस परीक्षा में संबंधित भाषा के शोभा विकल पर प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा

विषय प्रश्न की संख्या
सामान्य अध्ययन 30
सामान्य विज्ञान 20
सामान्य गणित 20
मानसिक क्षमता जांच 20
कंप्यूटर का ज्ञान 20
झारखंड संबंधित ज्ञान 40
कुल 150

Paper-3 में डेढ़ सौ प्रश्न होंगे जैसा कि आपने ऊपर विषय के अनुसार प्रश्न देखे हैं उसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा

 Merit List

  • मेरिट लिस्ट में आने के लिए प्रत्येक पेपर में 33% अंक लाना होगा
  • अगर पेपर 1 में 33% अंक नहीं लाते हैं तो पेपर 2 एवं पेपर 3 का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा
  • पेपर 2 एवं पेपर 3 के अंक को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा
Important Date
Apply Date 20/06/2023
Last Date 19/07/2023
Payment Last Date 21/07/2023
Photo & Signature Upload 23/07/2023
Admit Card Updated Soon
Exam Date Updated Soon

 

Important Link
Apply Online
Click Here
Regular Notificaton
Click Here
Regular Shot Notification
Click Here
Backlog Notification
Click Here
Backlog Shot Notification
Click Here
JSSC CGL Admit Card Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!