class 9 model paper 2023,class 9 hindi model paper 2023,class 9 ka model paper 2023,class 9 exam paper 2023,jac board class 9 hindi viral questions,jac board class 9 model paper 2023,class 9 hindi model paper,class 9 hindi model paper 2023 jac board,class 9 hindi,jac class 9 model question,jac class 9 hindi vvi questions,class 9 hindi important question,class 9 hindi important questions,class 9 model paper,class 9 hindi question paper 2023 jac board
JAC 9th Hindi Model Paper with Solution 2023 |
झारखंड बोर्ड ने 9वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी किया है। इस लेख में आपको Hindi के मॉडल प्रश्न पेपर के उत्तर मिलेंगे। अगर आपको सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पेपर के उत्तर चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.vidyastudy.com से जुड़े रहें। मॉडल प्रश्न पेपर की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर सबसे पहले मिलेगी। अगर आपने अभी तक मॉडल प्रश्न पेपर डाउनलोड नहीं किया है, तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लेख में हम 9वीं कक्षा के मॉडल प्रश्न पेपर के विषय – Hindi के उत्तर (Solution/Answer) को देखेंगे। आपको यह भी पता चलेगा कि मॉडल प्रश्न पेपर कैसे प्रस्तुत किए जाते हैं और आपके परीक्षा में प्रश्न कैसे होंगे, जिसमें विषयवार प्रश्न (ऑब्जेक्टिव प्रश्न) नीचे दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp Group में जुड़ें
Join Now
हमारे Telegram Channel में जुड़ें
Join Now
JAC 9th Model Paper with Solution 2023: Overview
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council, Ranchi |
Category | Model Paper, Answer Key |
Article | JAC 9th Hindi Model Paper Solution 2023 |
Class | 9th |
Stream | Science, Commerce, Arts |
Question Type | Objective |
Exam Name | JAC 9th Board |
Exam Date | April, 2023 |
Subject | Hindi |
Model Set | 1 |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
Telegram | Join Us |
सामान्य निर्देश:-
• कुल प्रश्नों की संख्या 40 है। प्रत्येक प्रशन 1 अंक के हैं ।
• पत्येक बस्तुनिष्ठ प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गए हैं जिनमें से एक नही है ।
• सही उत्तर चुनकर OMR शीट में सही गोल को काला करके दें ।
खण्ड ‘अ’ अपठत गंधांश
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( प्रश्न 1 से 05 तक)
प्रश्न (I): निम्नलिखित गद्यांश को पढकर उससे दिए गये प्रश्नों के सही विकल्प को चुने :
बड़े-बड़े कल कारखाने बेशुमार धुंआ उगलते हैं उनके कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है। क्या आपने सड़कों और रेल के पटरियों के दोनो ओर के पेड-पौधों को देखा हैं ? वे कितने कमजोर और रोगग्रस्त दीखते हैं। धूल-धुसरित मटमैले काले से करखाने से कचड़े निकल रहे हैं। जो प्रायः जलाश्यों में प्रवाहित कर दिए जाते हैं कहीं कहीं खुली हवा में भी कचड़े डाले जाते हैं। इन कचड़ो में बहुत तरह के जहरीले रसायन होते हैं। जो हवा पानी और भुमि को दुषित करते हैं। हमारे पुर्वज वायुमंडल की शुद्धता को बनाये रखने के लिए हवन करते थे और पेड़ों को काटने की अपेक्षा लगाने पर जोर देते थें । वेंदो में सुर्य, पवन, वरूण आदि की स्तुति के लिए सुंदर मंत्र हैं और प्रकृति की सुंदरता का मनोरम वर्णन है। किन्तु आधुनिक मानव ने प्रदूषण की मात्रा इतनी बढ़ा दी है कि लगता है कि एक दिन सुन्दर सलोनी धरती जिके बारे में वैज्ञानिक मानते हैं कि अंसख्य तारामंडले में केवल हमारी पृथ्वी पर ही जीवन हैं, वह भी बढते हुए प्रदूषण के कारण आगामी कुछ ही वर्षो में जीवन रहित हो सकती है।
प्रश्न (II): निम्नलिखित काव्यांश को पढकर उससे दिये प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें:-
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( प्रश्न सं0 11 से 15 तक)
प्रश्न (III): नीचे दिए गए पत्र लेखन के रिक्त स्थानों को सही विकल्प द्वारा भरें :-
11. ___________
अ. ब. स.
12. ___________ छात्रावास में स्थान हेतु ।
कक्षा का छात्र / छात्रा हूँ मेरा घर यहाँ से काफी दूर है। प्रतिदिन आना जाना 15. ________
नही हो पाता है इसलिए मैं छात्रावास में रहना चाहता / चाहती हूँ ।
अतः रीमान से प्रार्थना है कि मुझे छात्रावास में रहने की अनुमति देने की कृपा की जाय ।
क्रमांक – 10
(c) शिक्षक
(d) अध्यापक
(b) विषय
(c) प्रसंग
(d) संर्दभ
(b) महाशय
(c) महोदय
(d) निवेदक
(b) आठवीं
(c) नवीं
(d) दसवीं
(b) संभव
(c) सहज
(d) सरल
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( प्रश्न सं0 16 से 25 तक)
प्रश्न (IV): निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प को चुने :-
प्रश्न (16): ‘अभिमान’ शब्द में मूल शब्द मान है इसमें कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(a) मान
(b) भिमान
(c) अभि
(d) अति
(a) गायकी
(c) गायिका
(d) गायीकी
(a) अनेक
(c) अनेका
(d) एको
(a) सफेद कमीज
(a) बाती
(a) सरल
(a) माँ ने भोजन बना रही थी
(b) माँ ने भोजन बनाई थी
(a) पर्वत
(a) पशु -पक्षी की अवाज
वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( प्रश्न सं0 16 से 40 तक)
प्रश्न (V): नीचे लिखे प्रश्नों के सही विकल्प को चुनें:-
(a) चरनी पर
(c) बिरनी पर
(a) सालिम अली को
(c) काबिर अली
(d) सालिक अली को
(a) राम
(b) कृष्ण
(d) ब्रह्म
(a) विद्वान
(c) लेखिका
(a) एकांकी
(b) कहानी
(d) निबंध
(a) श्यामा चरण दुबे
(a) नैना
(c) संस्मरण
(a) पुरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(a) साँवर
(b) सपर
(d) नाच
(a) आकाश
(b) आभुषण
(c) स्थान
(d) चंन्द्रमा
(a) सिनेमा
(b) अध्ययन
(c) विज्ञापन
(d) बजार