Class 11 Hindi mcq 2024 Practice Set 02

jac board class 11 hindi elective objectives,class 11 answer 2024,class 11 answer key 2023,class 11 answer key 2023 jac board,jac board class 11 answer key 2023,jac board class 11 model paper 2023,hindi elective 11 class ka objective question,class 11 hindi elective important question 2023,hindi elective class 11 jac board,class 11 hindi elective model set 2024 solution,class 11 hindi core important questions answer 2023,class 11 answer key 2023,jac board class 11 model paper 2023,jac board model paper 2023,class 11 model set 2023.

प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें।

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष हिन्दी विषयो के कुछ Important Questions साझा करने वाले हैं, जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी। जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है।

आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है। किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

बोर्ड एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न 

हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है। जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है।

यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं। तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है।

झारखंड बोर्ड के महत्वपूर्ण प्रश्नों के हल PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें:

Join Telegram Channel

खण्ड (क)

निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रश्न संख्या 1 से 5 के उत्तर दें-

भारतीय संस्कृति सबको सुखी और प्रसन्न रखना चाहती है। यह वसुधा को ही कुटुम्ब मानने में विश्वास रखती है। भारतीय संस्कृति का मुख्य उद्देश्य सर्व जन हिताय तथा सर्वजन सुखाय है। इस संस्कृति में कहा गया है कि व्यक्ति जिस रूप में ईश्वर की अर्चना करता है ईश्वर भी उसे उसी रूप में स्वीकार करता है। केवल श्रद्धा सच्ची होनी चाहिए। वैदिक काल से ही भारतीय संस्कृति में ईश्वर के विभिन्न रूपों को मानने की स्वतंत्रता थी जो निरंतर जारी है। यही कारण है कि हमारी संस्कृति में ईश्वर को भिन्न-भिन्न नामों से पुकारा जाता है। भारतीय संस्कृति की एक और विशेषता है कि यह आनंद प्रधान है। इससे हमें सीख मिलती है कि सुख-दुख, लाभ-हानि, विजय-पराजय, उत्थान-पतन, हर्ष-विषाद आदि में मानसिक संतुलन और समभाव बनाए रखना चाहिए। भारतीय संस्कृति अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण आज भी अपने को । बचाये हुए हैं।

1.भारतीय संस्कृति यसुधा को क्या मानने में विश्वास रखती है ? 

(1) देश,

(3) कुटुम्ब,

(2) राज्य,

(4) जिला।

उत्तर-(3)

2 भारतीय संस्कृति का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(1) अपने देश की उन्नति,

(2) व्यक्ति की उन्नति,

(3) कुटुम्ब,

(4) जिला।

उत्तर-(3)

3 ईश्वर की भक्ति में किस तत्व का होना आवश्यक है?

(1) ईश्वरीय ज्ञान,

(3) श्रद्धा.

(2) आदर भाव,

(4) आनंद।

उत्तर-(3)

4 भास्तीय संस्कृति जीवन का लक्ष्य क्या मानती है ?

(1) मोह,

(3) विजय,

(2) आर्थिक स्वतंत्रता,

(4) आनंद।

उत्तर-(4)

5 प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक दें-

(1) ईश्वर की भक्ति,

(2) स्वतंत्रता,

(3) भारतीय संस्कृति की विशेषताएँ,

(4) मानसिक संतुलन।

उत्तर-(3)

निम्नांकित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रश्न संख्या 6 से 10 के उत्तर दें-

टूट सकते हैं मगर हम शुक नहीं सकते

सत्य का संघर्ष सत्ता से

न्याय लड़ता निरंकुशता से

अंधेरे ने दी चुनौती है

किरण अंतिम अस्त होती है।

दीप निष्ठा का लिये निष्कप

व्रज टूटे या उठे भूकंप

यह बराबर का नहीं है युद्ध

हन निहत्थे शत्रु है सज्ज

और पशुबल हो उठा निर्लज्ज

6 सत्ता के साथ संघर्ष किसका होता है ?

(1) सत्य,

(3) ज्ञान,

(2)- असत्य,

(4) अज्ञान।

उत्तर-(1)

7 निरंकुशता से कौन लड़ता है ?

(1) अन्याय,

(2) न्याय

(3) ज्ञान,

(4) अज्ञान।

उत्तर-(2)

8 युद्ध में कौन निर्लज्ज हो उठता है ?

(1) शत्रु

(2) सैनिक,

(3) जनता,

(4) पशुबल।

उत्तर-(4)

9 ‘शत्रु’ का पर्यायवाची होगा-

(1) रिपु

(2) मित्र,

(3) सखी,

(4) योद्धा ।

उत्तर-(1)

10 प्रस्तुत कविता का शीर्षक बलाएँ-

(1) निरंकुश शासन,

(2) सत्य का संघर्ष,

(3) निहत्थे शत्रु

(4) अंतिम किरण।

उत्तर-(2)

खण्ड (ख)

11 निबंध का अंतिम भाग कहलाता है-

(1) भूमिका,

(3) विषय-विस्तार,

(2) प्रस्तावना,

(4) निष्कर्ष।

उत्तर-(4)

12 निबंध का एक अति आवश्यक गुण है-

(1) मौलिकता,

(2) स्वतंत्रता,

(3) बाध्यता,

(4) उत्सर्गता।

उत्तर-(1)

13 ‘प्रार्थना-पत्र’ में आपका विश्वासी लिखने के बाद किसका हस्ताक्षर होता है ?

(1) प्रेषक का,

(2) प्राप्तकर्ता का,

(3) प्रधानाचार्य का,

(4) संपादक का।

उत्तर-(1)

14 सर्वप्रथम मुद्रण का प्रारंभ कहाँ हुआ ?

(1) जापान,

(3) भारत,

(2) अमेरिका,

(4) चीन।

उत्तर-(4)

15 फिल्में जनसंचार के किस माध्यम के अंतर्गत आता है ?

(1) श्रव्य-माध्यम,

(3) मुद्रित-माध्यम,

(2) दृश्य-माध्यम,

(4) दृश्य-श्रव्य माध्यम।

उत्तर-(4)

16 मीडिया की भाषा में बीट किसे कहते हैं ?

(1) संवाददाताओं के बीच कार्य-विभाजन को,

(2) संवाददाताओं के बीच पारिश्रमिक विभाजन को.

(3) संवाददाताओं के बीच पद विभाजन को,

(4) संवादाताओं के बीच अवकाश विभाजन को।

उत्तर-(1)

17 ‘संचार’ शब्द की उत्पति ‘चर’ शब्द से हुई है, ‘चर’ का अर्थ है-

(1) रुकना,

(3) बैठना,

(2) चलना,

(4) हटना।

उत्तर-(2)

18 विद्यालय में अवकाश हेतु दिए गए आवेदन में किसे संबोधित

किया जाता है ?

(1) पिता जी को,

(3) प्रधानाचार्य को,

(2) संपादक को,

(4) मित्र को।

उत्तर-(3)

19 आलेख एक विधा है-

(1) गद्य-लेखन का,

(2) पद्य-लेखन का.

(3) लघुकथा-लेखन का,

(4) रिपोतार्ज लेखन का।

उत्तर-(1)

20 फीचर में तथ्यों की प्रस्तुती का ढंग होता है-

(1) नीरस,

(2) व्यापक,

(3) मनोरंजक,

(4) संकुचित।

उत्तर-(3)

खण्ड- (ग)

निम्नांकित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रश्न संख्या 21 से 23 के उत्तर दें-

प्रतिक्षण नूतन वेश बनाकर रंग-बिरंग निराला।

रवि के सम्मुख थिरक रही है नम में वारिद-माला

नीचे नील समुद्र मनोहर ऊपर नील गगन है।

घन पर बैठ, बीच में विचरूँ यही चाहता मन है।

21 प्रस्तुत पंक्तियों के कवि कौन है ?

(1) संजय त्रिपाठी,

(2) सूर्यकांत त्रिपाठी,

(3) रामनरेश,

(4) भवानी प्रसाद मिश्र।

उत्तर-(3)

22 प्रतिक्षण नूतन वेश कौन बदल रहा है ?

(1) नील समुद्र,

(3) वारिद माला,

(2) नील गगन,

(4) नम रवि।

उत्तर-(3)

23 रवि के सम्मुख थिरक रही है नभ में वारिद माला पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?

(1) उपमा,

(2) रूपक,

(3) अनुप्रास,

(4) मानवीकरण।

उत्तर-(4)

24 कबीर के अनुसार ईश्वर की प्राप्ति कैसे संभव है ?

(1) सहज भक्ति द्वारा,

(2) साधना द्वारा,

(3) कर्मकाण्ड द्वारा,

(4) तीर्थाटन द्वारा।

उत्तर-(1)

25 लोग मीरा को क्या कहते हैं ?

(1) बाबरी,

(2) कुल नाशी,

(3) सावरी,

(4) दासी।

उत्तर-(1)

26 घर की याद कंविता कवि ने किस दौरान लिखी है ?

(1) विदेश-प्रवास,

(3) तीर्थाटन,

(2) जेल-प्रवास.

(4) पर्यटन।

उत्तर-(2)

27 त्रिलोचन की ‘चंपा काले काले अच्छर नहीं चीन्हती कविता किसके अंतर्विरोधों को उजागर करती है ?

(1) स्वास्थ्य व्यवस्था,

(2) शिक्षा व्यवस्था,

(3) खेल व्यवस्था,

(4) वैवाहिता व्यवस्था।

उत्तर-(2)

28 ‘कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए पंक्ति में कवि ने किस ओर इशारा किया है ?

(1) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की खुशियों की ओर,

(2) स्वतंत्रता प्राप्ति के पहले की खुशियों की ओर,

(3) कार्यालय में जलाए गए चिराग की ओर,

(4) मंदिर में जलानेवाले दीपक की ओर।

उत्तर-(1)

29 अक्क महादेवी किसकी अनन्य भक्त हैं ?

(1) अयप्पा स्वामी,

(2) कदप्पा स्वामी,

(3) सरहप्पा स्वामी,

(4) चन्नमल्लिकार्जुन।

उत्तर-(4)

30 ‘आओ मिलकर ‘बचाएँ’ कविता मूल रूप में किस भाषा में

लिखी गई है ?

(1) नागपुरी,

(2) संथाली,

(3) कुडुख,

(4) खोरठा।

उत्तर-(2)

निम्नांकित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रश्न संख्या 31 से 33 के उत्तर दें-

श्रीनगर की इसी यात्रा में मेरी भेंट प्रख्यात फ्रेंच फोटोग्राफर हेनरी कार्तिए ब्रेसों से हुई। मेरे इस चिन्त्र देखेने के बाद उन्होंने जो टिप्पणी की वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा ‘तुम प्रतिभाशाली हो, लेकिन प्रतिभाशाली युवा चित्रकारों को लेकर मैं संदेहशील हूँ। तुम्हारे चित्रों में रंग है, भावना है, लेकिन रचना नहीं है। तुम्हें मालूम होना चाहिए कि चित्र इमारत की ही तरह बनाया जाता है- आधार, नींव, दीवारें, बीम, छत और तब जाकर वह टिकता है। मैं कहूँगा कि तुम सेजों का काम ध्यान से देखो।”

31 प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है ?

(1) आत्मां का ताप,

(3) स्पीति में बारिश,

(2) भारत माता,

(4) मियाँ नसीरुद्दीत्त।

उत्तर-(1)

32 किसकी भेंट प्रख्यात फ्रेंच फोटोग्राफर हेनरी कार्तिए ब्रेसाँ से हुई ?

(1) जवाहर लाल नेहरू की,

(2) सैयद हैदर रजा की.

(3) मन्नू भंडारी की,

(4) बालमुकुंद गुप्ता की।

उत्तर-(2)

33 लेखक के चित्रों में किसका अभाव है ?

(1) रंग,

(2) भावना.

(3) रचना,

(4) संवेदना।

उत्तर-(3)

34 स्पीति के इतिहास का एक बड़ा कारक क्या है-

(1) स्पीति का अलाय भूगोल,

(2) रपीति का शीत,

(3) स्पीति की जनगणना,

(4) स्पीति की घाटियाँ।

उत्तर-(1)

35 गलता लोहा का मोहन किसका चहेता शिष्य था ?

(1) त्रिलोक सिंह,

(3) गोपाल सिंह,

(2) नागा सिंह,

(4) परदेश सिंह।

उत्तर-(1)

36 ‘भारत माता पाठ किस पुस्तक का अंश है ?

(1) विश्व इतिहास की झलक,

(2) इतिहास के महापुरुष,

(3) हिन्दुस्तान की कहानी,

(4) मेरी कहानी।

उत्तर-(3)

37 दूध का दाम’ किसकी रचना है ?

(1) प्रेमचंद,

(2) जयशंकर प्रसाद,

(3) जैनेन्द्र,

(4) यशपाल।

उत्तर-(1)

38 मियाँ नसीरुद्दीन ने किस्म किस्म की रोटी बनाने का इल्म

किससे सीखा था ?

(1) खालाजान से,

(2) वालिद उस्ताद से,

(3) घड़ी साज से,

(4) मीनासाज से।

उत्तर-(2)

39 सत्यजित राय की फिल्म ‘पथेर पांचाली में इंदिरा ठाकरून की भूमिका किसने निभाई ?

(1) चुन्नीबाला देवी,

(2) रासबाला देवी,

(3) शूरबाला देवी,

(4) सरिताबाला देवी।

उत्तर-(1)

40 विदाई संभाषण’ शीर्षक निबंध की शैली क्या है ?

(1) व्यंग्यात्मक,

(2) विवेचनात्मक,

(3) विश्लेषणात्मक,

(4) तथ्यात्मक।

उत्तर-(1)

41 लता मंगेशकर के गाने में उच्चारण की क्या विशेषता है ?

(1) मधुर उच्चारण,

(3) निर्मल उच्चारण,

(2) नादमय उच्चार,

(4) पवित्र उच्चारण।

उत्तर-(2)

42 कुई की चिनाई करने के लिए किस घास का उपयोग किया जाता है ?

(1) खींप घास,

(3) जूट.

(2) दूब घास,

(4) बेलबेट घास।

उत्तर-(1)

43 पालर पानी किसे कहते हैं ?

(1) भूजन,

(2) बरसात से मिलने वाला पानी,

(3) खड़िया पट्टी का पानी

(4) नल का पानी।

उत्तर-(2)

44 ‘आलो-आँधारि’ गद्य किस विधा की रचना है ?

(1) उपन्यास,

(2) नाटक,

(3) एकांकी,

(4) आत्मकथा ।

उत्तर-(4)

45 बेबी हालदार क्या कार्य करती थी ?

(1) फल बेचने का,

(2) सब्जी बेचने का,

(3) घरेलू नौकरानी का,

(4) खेती करने का।

उत्तर-(3)

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!