Jharkhand Board Exam 2023: मैट्रिक इंटर परीक्षा शेड्यूल जारी एडमिट कार्ड इस दिन

जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल व इंटर की 5 अप्रैल तक चलेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया। मैट्रिक में लगभग 4.30 लाख और इंटरमीडिएट में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

मैट्रिक इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन कब से होगा

मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से, 4 मार्च तक संबंधित स्कूलों में होगा। वही, इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा।

Jharkhand Board Exam 2023

स्कूल और कॉलेज 8 फरवरी से 6 मार्च तक प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट में अपलोड कर सकेंगे। अगर कोई छात्र प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहेगा तो, उसके बाद में मौका नहीं मिलेगा न ही उनके आवेदन पर विचार विमर्श होगा। ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक नहीं जोड़े जाएंगे और उससे उनका परीक्षा फल प्रभावित होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज की होगी।

मैट्रिक का मॉडल पेपर जारी

जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए मॉडल पेपर (Model Paper) भी जारी कर दिया है। परीक्षा में पूरे सिलेबस(Syllabus) से प्रश्न रखे जाएंगे। 2022 की परीक्षा में 75 पीसदी सिलेबस (Syllabus) से, आधे से OMR Sheet और आधे से उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) पर परीक्षा ली गई थी। लेकिन 2023 की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गई है और पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जा रहे हैं।

JAC board Exam 2023 Detail
Name of Organisation Jharkhand Academic Council
Category JAC Board
Examination Name  JAC Board Examination 2023
Class 10th,12th (Matric-Inter)
Exam Start Date  14 March 2023
Exam End Date  05 April 2023
Shift 1st Shift (9:45 A.M. – 1:00 P.M.)
Admit Card 28 January 10th

30 January 12th

Official Website jac.jharkhand.gov.in
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Us

ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका में होगी परीक्षा

  • मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं OMR Sheet और उत्तर पुस्तिका में होगी।
  • दोनों परीक्षाएं 40-40 अंकों की होगी, जबकि 20 अंक का प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाएंगे।
  • निर्धारित तिथि में पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी।
  • मैट्रिक की ओएमआर शीट पर परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 11:20 बजे तक होगी, जबकि उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा 11:25 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी
  • ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा के बीच 5 मिनट का अंतराल दिया जाएगा
  • वही, इंटरमीडिएट में ओएमआर शीट पर परीक्षा 2:00 बजे से 3:35 बजे तक होगी इसके बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 बजे तक होगी।

कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल के अंत से होगा

मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की ओएमआर शीट(OMR Sheet) व उत्तर पुस्तिका(Answer Sheet) का मूल्यांकन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकेगा। वहीं, इसके परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में या फिर जून के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कई जिलों से परीक्षा केंद्र की सूची आ चुकी है, जबकि कुछ जिलों से आना बाकी है।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड कब जारी होगा

जैक मैट्रिक का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से, जबकि इंटर का 30 जनवरी से मिलेगा।

Important Links
JAC 10th TimeTable 2023

Download link
Download Model Paper 2023
Download link
Syllabus Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

 

1 thought on “Jharkhand Board Exam 2023: मैट्रिक इंटर परीक्षा शेड्यूल जारी एडमिट कार्ड इस दिन”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!