Class 8 Science Important Objective Questions with Solution part 2

प्रत्येक व्यक्ति को पता है कि कुछ समय में बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने वाली है। यदि इस बार आप भी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप इससे संबंधित छोटी से छोटी जानकारी पर ध्यान केंद्रित करें।

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष कुछ विषयों के Important Questions साझा करने वाले हैं, जो कि आपके परीक्षा में आपको सहायता प्रदान कर सकते हैं।

इस बार की बोर्ड परीक्षाएं काफी ज्यादा शख्त तरीके से ली जाएगी। जिससे कि इस परीक्षा को नकल विहीन बनाया जा सके। ऐसे में यदि आप इस योजना में है कि आप नकल करके इस परीक्षा को पास कर लेंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला है।

आपको बेहतरीन तरीके से तैयारी करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश करना है। किंतु हमने जिन प्रश्नों के विषय में नीचे में जानकारी प्रदान की है, संभवतः वह आपकी परीक्षा के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

बोर्ड एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न 

हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों की श्रृंखला तैयार की है। जिस से प्रश्न पूछे जाने की काफी ज्यादा प्रबल संभावनाएं है।

यदि आप निम्न प्रश्नों के उत्तर बेहद सरलतापूर्वक दे पाते हैं। तो फिर आपको इस बार की परीक्षा में परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर यदी आप दे देते हैं, बिना किसी सहायता के तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी तैयारी बेहतरीन तरीके से हो चुकी है।


Question 1:

निम्न में से कौन सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?





Answer: (D) पारा 

Question 2:

विद्यालय में बजने वाली घंटी किस धातु की बनी होती है ?





Answer: (B) ताँबा

Question 3:

सूक्ष्म जीव को देखने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं ?





Answer: (A) सूक्ष्मदर्शी

Question 4:

चेचक के टीके की खोज किसने की ?





Answer: (B) एडवर्ड जेनर

Question 5:

यौवनारम्भ की उम्र क्या होती है ?





Answer: (B) 12-14 वर्ष

Question 6:

ऋतुस्राव लगभग कितने दिनों के अन्तराल पर होता है ?





Answer: (D) 28-30 दिन

Question 7:

 गति की दिशा में परिवर्तन का कारण क्या होता है ?





Answer: (A) बल


Question 8:

घर्षण बल कब उत्पन्न होता है ?





Answer: (C) जब दो वस्तुओं के सतह सम्पर्क में होते हैं।

Question 9:

शरीर द्वारा श्वसन में कौन सी गैस का उपयोग होता है ?





Answer: (A) ऑक्सीजन 

Question 10:

आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा सर्वत्र उपलब्ध पदार्थ कौन सा है ?





Answer: (A) जल

Question 11:

एक गीले ब्रेड को एक-दो दिन तक ऐसे ही छोड़ देने पर उसके ऊपर रुई की तरह रोएंदार रचनाएँ उग जाती हैं उसे क्या कहते हैं ?





Answer: (B) कवक

Question 12:

निम्न में से कौन सी स्थिति एक भ्रांति है ?





Answer: (D) उपर्युक्त (2) और (3) दोनों ।

Question 13:

वस्तुओं को दृश्य कौन बनाता है ?





Answer: (B) प्रकाश

Question 14:

निम्न में से कौन सी जोड़ी हमेशा बराबर होता है ?





Answer: (A) आपतन कोण और परावर्तन कोण

Question 15:

अभ्यारण्य में मनुष्य की स्वतन्त्र गतिविधि कैसी होती है ?





Answer: (B) सीमित

Question 16:

कौन सी गैस हरित गृह प्रभाव और वैश्विक तापमान के लिए मुख्य रुप से उत्तरदायी है ?





Answer: (A) कार्बन डाईऑक्साइड और मिथेन

Question 17:

भारत की सबसे प्रसिद्ध नदी कौन सी है ?





Answer: (D) गंगा


Question 18:

झारखण्ड के किस शहर में लोहा इस्पात की फैक्टरी है ?





Answer: (A) जमशेदपुर

Question 19:

सामान्य वर्षा से कितना कम वर्षा होने पर सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाता है ?





Answer: (C) 40 प्रतिशत

Question 20:

भारत में कुल बाघ संरक्षित क्षेत्रों की संख्या क्या है ?





Answer: (D) 51

निष्कर्ष:

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष बोर्ड एग्जाम से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमने कुछ आवश्यक प्रश्नों के विषय में भी आपको बताया है, आशा है कि यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षा में सहायक सिद्ध होंगे।

Next English >>

Important Links
Syllabus
Click Here
Time – Table
Click Here
OMR – Sheet Click Here
Result Click Here
All Class Model Paper Click Here

 

FAQs

मॉडल प्रश्न पत्र क्या है?

Model Question Paper संबंधित बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए प्रकाशित किए जाते हैं, जो प्रश्न पत्र का एक प्रारूप है। मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से हम जान सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं, किस प्रश्न पर कितने अंक प्राप्त होंगे आदि, जो आपको अभ्यास और स्व-मूल्यांकन में मदद कर सकते हैं।

मॉडल प्रश्न पत्र परीक्षा में कैसे मदद कर सकता है?

1. आपको अपनी परीक्षाओं का अभ्यास करने में मदद करता है।
2. परीक्षा की अवधि के लिए अपना समय प्रबंधित करने में आपकी सहायता करता है।
3. परीक्षा की अवधि के लिए आपको आश्वस्त करने में मदद करता है।
4. परीक्षा की अवधि के लिए आपके स्व-मूल्यांकन में मदद करता है।
5. आपको अपनी परीक्षा के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाने में मदद करता है।

आप JAC कक्षा 8वीं मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

आप झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ से JAC 8वीं मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/ है।

आप पीडीएफ में मॉडल प्रश्न पत्र कैसे खोल सकते हैं?

अपना PDF मॉडल प्रश्न पत्र खोलने के लिए PDF Reader सॉफ्टवेयर और App डाउनलोड करें।

~ JAC के बारे में ~

झारखंड राज्य 15 नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना के लिए एक अधिनियम झारखंड राज्य विधानमंडल द्वारा अधिनियमित किया गया था और 26.12.2003 को राज्य के राज्यपाल द्वारा सहमति दी गई थी, जिसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल एक्ट 02.7.2003 के रूप में जाना जाता था।

WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!