JAC Board 12th Topper list 2023: यहां से देखिए 12वीं टॉपर लिस्ट

Jharkhand Board Topper 2023:झारखंड बोर्ड नेम इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया जाता है जिसमें इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या कुमारी स्टेट टॉपर बनी है जबकि टॉप 10 में कुल 29 छात्र हैं इन 29 छात्रों में से 7 छात्र अकेले उर्सुलिन इंटर कॉलेज से हैं।

JAC Board 12th topper 2023: झारखंड बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2023 के नतीजे घोषित कर दी हैं अभी 10वीं और 12वीं इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित हुआ है आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट की घोषणा जल्द की जाएगी इस साल के इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है।

रामगढ़ से दिव्या ने की स्टेट टॉपर

Jharkhand State Topper 2023
Jharkhand State Topper 2023

आपको बता दें, कि इस साल रामगढ़ जीएम प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा दिव्या कुमारी ने 95.8 प्रतिशत के साथ इंटर साइंस में टॉप की है। इसके अलावा 29 छात्र हैं जो टॉप टेन में शामिल है दिव्या कुमारी ने पूरे राज्य में पहला रैंक प्राप्त किया है उसके बाद रैंक 2 में खुशी कुमारी वहीं, प्रियंका घोष और पवन कुमार राणा ने रेंट 3 हासिल किया है रिंग 4 में तीन, रैंक 5 में दो, रैंक 6 में छह, रैंक 7 में चार, रैंक 8 में चार, रैंक 9 में तीन और रैंक 10 में भी 3 स्टूडेंट्स शामिल है।

Also Read:-

टॉप 10 में आने वाले छात्रों की लिस्ट

झारखण्ड बोर्ड साइंस Topper List 2023
Rank Name 
1 दिव्या कुमारी
2 खुशी कुमारी
3 प्रियंका घोष, पवन कुमार राणा
4 बेबी कुमारी, रिशा साहू, प्रियंका सिन्हा
5 सोनू कुमार, हिमानी कुमारी
6 राजू कुमार साव, राज नंदिनी कुमारी, आतिश गौरव, रूपेश महतो, शुभम कुमार वर्मा
7 अफीफा निगार, मोहम्मद अरबाज हुसैन, शशि कुमार, अमरजीत कुमार
8 मरूफा परवीन, राहुल कुमार, प्रिया कुमारी, ऋतिका कुमारी
9 गोपाल प्रसाद, रितेश अनुराग, विद्या वर्मा
10 अभिमन्यू कुमार, रिशू कुमार, विद्या सुरानी

टॉपर की लिस्ट में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के 7 छात्र

29 टॉप 10 छात्रों में अकेले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के 7 छात्र शामिल हैं। वहीं, 5 छात्र इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के हैं। 2 टॉपर संत जेवियर्स कॉलेज रांची से हैं। वहीं अलग- अलग जिलों के भी कुछ कॉलेज के एक-एक छात्र टॉप 10 की लिस्ट में है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!